एशिया कप 2023 का हुआ ऐलान इस दिन को आपस में भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान

भारत के वर्ल्ड कप 2023 वार्मअप मैच का शेड्यूल हुआ जारी

हाल ही में बीसीसीआई बोर्ड ने शुक्रवार के दिन एशिया कप 2023 को लेकर बड़ा ऐलान जारी किया है। बीसीसीआई ने यह स्क्वॉड वुमेन एमर्जिंग एशिया कप के लिए इंडिया ए के लिए जारी किया है। इस दौरान विशेष हाईकोर्ट ने टीम इंडिया की कमान कप्तान श्वेता सहरावत के हाथों में सौंपी गई है। चलिए आइए इस लेख के जरिए जाने कि कौन टीम कब किसके साथ मुकाबला खेलेगी।

टीम इंडिया को जय शाह ने दिया खास मैसेज

एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह हैं। जो क्रिकेट को बढ़वा देने के लिए भरसक प्रयास करते हैं। उन्होंने अपनी मेहनत से महिला क्रिकेट को पुरूष क्रिकेट के बराबर ला कर खड़ा कर दिया। फैंस महिला क्रिकेट को भी उतनी ही शिद्दत से फॉलो करते हैं। जितना पुरूष क्रिकेट। जय शाह ने एशिया कप 2023 के स्क्वाड का ऐलान करते हुए कहा,

क्षेत्र में क्रिकेट के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल के नजर में महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए समान अवसर दिया जाएगा। हांगकांग में महिला इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 युवा महिला क्रिकेटरों के लिए प्रतिस्पर्धा करने और आगे बढ़ने का एक बड़ा मंच है। हम खेल के उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए एशिया में महिला क्रिकेट को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं”।

टीम इंडिया के मैचों का कार्यक्रम

तारीख मैच
13-जून-23 भारत ‘ए’ बनाम हांगकांग
15-जून-23 भारत ‘ए’ बनाम थाईलैंड ‘ए’
17-जून-23 भारत ‘ए’ बनाम पाकिस्तान ‘ए’
दो ग्रुप बंटी गई हैं टीमें A और B

ग्रुप A: भारत ए, पाकिस्तान ए, थाईलैंड ए, हांगकांग।
ग्रुप B: बांग्लादेश ए, श्रीलंका ए, मलेशिया, हांगकांग।

Asia Cup 202 के लिए भारत ‘ए’ का 14 सदस्यीय दल: श्वेता सहरावत (कप्तान), सौम्या तिवारी (उप-कप्तान), तृषा गोंगड़ी, मुस्कान मलिक, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, उमा चेट्री (विकेटकीपर), ममता मदीवाला (विकेटकीपर), तीता साधु, यशश्री एस, काशवी गौतम, पार्शवी चोपड़ा, मन्नत कश्यप, बी अनुषा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top