आईपीएल में एक बार फिर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली कप्तानी करने हुए नजर आए। गुरुवार को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ बेंगलारे की टीम विराट कोहली की कप्तानी में उतरी। कोहली आईपीएल में करीब 18 महीने बाद कप्तानी करते हुए नजर आए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस पिछले मैच में चोटिल हो गए थे। लेकिन वे पंजाब के खिलाफ भी टीम में शामिल हैं। हालाकि, वे कप्तानी नहीं करेंगे। इसके चलते फ्रेंचाइजी ने विराट कोहली को एक बार फिर से कप्तानी का जिम्मा सौंपा है।
556 दिन बाद फिर कोहली ने संभाली कप्तानी
भारतीय टीम और आईपीएल में कप्तानी छोड़ चुके विराट कोहली ने 556 दिन बाद एक बार फिर कप्तानी संभाल ली है। आईपीएल के मौजूदा सीजन में मोहाली में गुरुवार को पंजाब किंग्स के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम विराट कोहली की कप्तानी में उतरी। इससे पहले कोहली ने 21 अक्टूबर 2021 को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अंतिम बार कप्तानी की थी। हालांकि वे इसके बाद भी टीम के सदस्य हैं।
कोहली की कप्तानी में सर्वाधिक मैच खेलने उतरी आरसीबी
आईपीएल में ट्रॉफी का इंतजार कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम विराट कोहली की कप्तानी में सबसे ज्यादा मैच खेलने मैदान पर उतरी। कोहली की कप्तानी में बेंगलोर की टीम कुल 140 मैचों खेलने उतरी। इसमें 66 मैचों में जीत मिली, जबकि 70 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, 4 मैचों का परिणाम नहीं निकल सका। वे टीम के छठे कप्तान थे। उनके कप्तानी छोड़ने के बाद फाफ डु प्लेसिस को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली।
कोहली का जमकर चल रहा है बल्ला
आईपीएल के मौजूदा सीजन में विराट कोहली का बल्ला जमकर चल रहा है। टॉप-10 स्कोरर में कोहली का नाम शामिल है। वे 5 मैचों में 147.65 की स्ट्राइक रेट से 220 रन बनाए हैं। वे सातवें नंबर नर हैं। वे तीन अर्धशतक भी जमा चुके हैं