भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से हराकर इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है। वहीं आपको बता दे की यह लगातार चौथा मौका है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में खिताब जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया है। यह मुकाबला भारत को हर हाल में जीतना था क्योंकि नागपुर और दिल्ली में खेले गए पहले और दूसरे टेस्ट मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम को इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में हार का सामना करना पड़ गया था , वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका मैं काफी नुकसान भी झेलना पड़ गया था। यही कारण था अहमदाबाद टेस्ट को हर हाल में जीतना था।
वही इस महत्वपूर्ण टेस्ट मुकाबले में भारत ने काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मैच को ड्रॉ पर समाप्त कराया। वहीं इसी के साथ भारत ने बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया है। सीरीज जीतने के बाद जब कप्तान रोहित शर्मा को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सौंपी गई तो उस समय एक अजीबोगरीब घटना हुआ जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है।
रोहित और अश्विन के बीच कबाब में हड्डी बने लोकेश राहुल
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बाद भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इस ट्रॉफी को भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के हाथों सौंप दिया। वही इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे रविंद्र चंद्र अश्विन को ट्रॉफी देने जा रहे थे लेकिन इन दोनों के बीच लोकेश राहुल आ गए। फिर इसके बाद कप्तान रोहित अश्विन को ट्रॉफी देते ही लेकिन इससे पहले ही लोकेश राहुल ने ट्रॉफी को झपट्टा मारकर छीन लिया। हालांकि इसके बाद रोहित शर्मा रवि चौधरी उनकी तरफ से होते हुए ट्रॉफी को लेकर आगे बढ़ गए लेकिन इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है।
बॉर्डर गावस्कर में नहीं चला राहुल का बल्ला, खामखा मचा रहे है हल्ला
लोकेश राहुल एक समय में तीनों फॉर्मेट में बतौर ओपनर अपनी जगह पक्की कर ली थी लेकिन फिलहाल पिछले दो टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में असफल रहे हैं। लोकेश राहुल काफी लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं इसके अलावा नागपुर और दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में भी पूरी तरह फ्लॉप रहे थे जिसके बाद इन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
शुभ्मन गिल ने काटा लोकेश राहुल का पत्ता
शुभमन गिल भारत के उभरते चमकते सितारे जैसे खिलाड़ी हैं । इन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए शतक ठोक दिया है। वही शुभमन गिल के बल्ले से लगातार आग बरस रहा है। और इस आग में सबसे पहले लोकेश राहुल ही जल पड़े हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि एक समय में केएल राहुल और शुभमन गिल दोनों ओपनिंग करते थे लेकिन गिल के धमाकेदार परफॉर्मेंस के बाद केएल राहुल को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और अब ऐसा लगता है की प्लेइंग इलेवन में दोबारा से अपनी जगह पक्की करना बेहद मुश्किल होने वाला है।