GT के खिलाफ मुकाबले की आखिरी 5 गेंदों पर 28 रन ठोकते हुए करिश्माई जीत दिलाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के क्रिकेटर रिंकू सिंह की हर जगह चर्चा हो रही है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ रविवार को खेले गए IPL मुकाबले में एक समय पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को जीत के लिए आखिरी 5 गेंदों पर 28 रनों की जरूरत थी, लेकिन रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के जड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को असंभव सी दिखने वाली जीत दिला दी.
रिंकू सिंह का चमत्कार देख खुद को नहीं रोक पाए शाहरुख खान
रिंकू सिंह का चमत्कार देख कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक शाहरुख खान खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने ट्विटर पर अपने एक रिएक्शन से सनसनी मचा दी है. रिंकू सिंह की 21 गेंदों पर 48 रनों की तूफानी पारी के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक शाहरुख खान ने ट्विटर पर लिखा, ‘झूमे जो रिंकू, मेरा बेबी रिंकू सिंह, नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर. आप तीनों शानदार थे और याद रखें विश्वास रखें बस इतना ही. बधाई हो कोलकाता नाइट राइडर्स और वेंकी मैसूर अपने दिल का ख्याल रखें सर
अपने इस रिएक्शन से मचाया तहलका
शाहरुख खान का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि ‘इंपैक्ट प्लेयर’ वेंकटेश अय्यर की 40 गेंद में 83 रन की तूफानी पारी के बाद रिंकू सिंह के आखिरी पांच गेंदों पर पांच छक्कों की दम से कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 के बेहद रोमांचक मुकाबले में GT को तीन विकेट से शिकस्त दी रिंकू ने 21 गेंद में नाबाद 48 रन की धुआं धार पारी के दौरान छह छक्के और एक चौका जड़ा.
केकेआर ने अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की
गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 204 रन बनाए. केकेआर ने सात विकेट पर 207 रन बनाकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. केकेआर को आखिरी ओवर जीत के लिए 29 रन की जरूरत थी. उमेश यादव (नाबाद पांच) ने यश दयाल की पहली गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक रिंकू को दी. इसके बाद रिंकू ने लगातार 5 छक्के जड़कर टीम को यादगार जीत दिला दी.
दयाल ने अपने चार ओवर में बिना किसी सफलता के 69 रन खर्च किए. अय्यर ने अपनी पारी में आठ चौके और पांच छक्के लगाने के अलावा कप्तान नीतीश राणा (45) के साथ 55 गेंद में 100 रन की अहम साझेदारी की. राणा ने 29 गेंद की पारी में चार चौके और तीन छक्के जड़े. इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद राशिद ने पारी की 17वें ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर आंद्रे रसेल (एक रन),
सुनील नरेन और शारदुल ठाकुर को आउट कर मैच पर गुजरात की मजबूत पकड़ बना दी. लेकिन रिंकू की अविश्वसनीय बल्लेबाजी ने गुजरात के मुंह से जीत छीन ली. गुजरात की यह तीन मुकाबले में पहली हार है. राशिद ने चार ओवर में 37 रन देकर तीन जबकि अल्जारी जोसेफ ने 27 रन देकर दो विकेट लिए. मोहम्मद शमी और जोश लिटिल को एक-एक विकेट मिली