राजस्थान रॉयल्स के शर्मनाक हार के बाद चमकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की किस्मत। जानिए कैसा है पॉइंट टेबल का मिजाज

पॉइंट टेबल का मिजाज

हाल ही में आईपीएल के अंतर्गत राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया‌‌ था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। जवाब नहीं इस मुकाबले को 9 विकेट से हारना पड़ा। आइए जाने इस मुकाबले के बाद कैसा है पॉइंट टेबल का हाल‌।

इसी के साथ आपको बता दें इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम ने मिलकर 119 रन बनाए इस दौरान संजू सैमसन के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका। जवाब में हार्दिक पांड्या की टीम ने 13.5 ओवर में ही निर्धारित 119 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसी के साथ गुजरात ने 9 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की।

48वें मुकाबले के बाद कुछ इस तरह प्वाइंट टेबल

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले के बाद पॉइंट टेबल में कुछ भी बदलाव देखने को नहीं मिला है। जिसमें गुजरात टाइटंस अंक तालिका में टॉप-1 पर बनी हुई है वहीं राजस्थान रॉयल्स चौथे स्थान पर है। हालांकि राजस्थान रॉयल्स के नेट रन रेट में गिरावट देखने को आई है। वही दूसरे स्थान पर लखनऊ सुपरजाइंट्स मौजूद है। टॉप-3 पर 11 अंक के साथ चेन्नई सुपर किंग्स मौजूद है।

POS TEAM P W L PTS NRR
1 GT 10 7 3 14 0.752
2 LSG 10 5 4 11 0.639
3 CSK 10 5 4 11 0.329
4 RR 10 5 5 10 0.448
5 RCB 9 5 4 10 -0.03
6 MI 9 5 4 10 -0.373
7 PBKS 10 5 5 10 -0.472
8 KKR 10 4 6 8 -0.103
9 SRH 9 3 6 6 -0.54
10 DC 9 3 6 6 -0.768

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top