यूसुफ पठान ने संन्यास से लिया यू-टर्न, टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, तो अब जिम्बाब्वे की टीम के बने कप्तान

यूसुफ पठान ने संन्यास से लिया यू-टर्न, टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, तो अब जिम्बाब्वे की टीम के बने कप्तान

दरअसल दोस्तों जिम्बाब्वे में 20 जुलाई से क्रिकेट के सबसे तेज प्रारूप जिम-एफ्रो टी-10 की शुरूआत होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 20 जुलाई को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के अंतर्गत 5 टीमों को सम्मिलित किया गया है। वही इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे। 2008 और 2011 विश्व कप में अहम योगदान देने वाले खिलाड़ी यूसुफ पठान भी नजर आएंगे।

वापसी करते ही इस टीम के बने कप्तान

दरअसल दोस्तों पठान भले ही क्रिकेट से सन्यास ले लिए हैं लेकिन वह अलग अलग टूर्नामेंट में बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं ऐसा ही कुछ जिंबाब्वे में खेले जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट के अंतर्गत धाकड़ बल्लेबाजी का परिचय देंगे। आपको बता दें इस दौरान इनको जोहान्सबर्ग बफेलोज का कप्तान बनाया गया है।

2021 में लिए थे क्रिकेट से संन्यास

इसी के साथ और तो आपको बता दें यूसुफ पठान ने सन 2021 में क्रिकेट से संन्यास ले लिए थे। लेकिन इनको आज भी जाना जाता है क्योंकि उन्होंने भारतीय टीम के लिए अहम योगदान दिए थे। युसूफ पठान के इंटरनेशनल करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अपने करियर में वनडे इंटरनेशनल के कुल 57 मुकाबले खेले थे जिसके उन्होंने 41 पारियों में 2 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 810 रन बनाए थे तो वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 5.49 की इकॉनमी रेट से 33 विकेट हासिल किए थे।

वहीं टी20 में युसूफ पठान ने 22 मुकाबले खेले। जिसके 18 पारियों में 236 रन बनाए थे तो वहीं गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट अपने खाते में जोड़े। पठान क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद काफी एक्टिव है। आईपीएल के अंतर्गत युसूफ पठान किस टीम में खेलते थे, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top