आईपीएल 2023 के सीजन में खेले गए 1 मई के दिन लखनऊ सुपर्जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच बेहद ही कांटे की टक्कर देखने को मिली। इस मुकाबले में दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज लखनऊ सुपरजाइंट्स के मेंटर गौतम गंभीर के बीच काफी ज्यादा कहासुनी देखने को मिला। वही आपको बता दें कि इन दोनों के अलावा नवीन उल हक के बीच भी विराट कोहली के साथ बहस देखने को मिली। विराट कोहली इस मुकाबले में लखनऊ से मिली चिन्नास्वामी में करारी हार के बाद इस मुकाबले में इनसे बदला लेने के लिए मैदान में उतरे थे जो कि इन्होंने कर भी दिखाया।
लेकिन इस मुकाबले में सबसे ज्यादा अगर कोई बात चर्चा में बना रहा तो वह है विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई कहासुनी के विषय के बारे में। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर बहस भी हुई और अगर खिलाड़ियों द्वारा इन्हें रोका नहीं जाता तो ऐसा लग रहा था हाथापाई भी हो जाता। वहीं दोनों खिलाड़ियों के बीच भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इस झगड़े के बारे में काफी करारा शब्द बोलते हुए अपने बयान दिए हैं। आपको बता दें कि रवि शास्त्री ने क्रिकेट की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए दोनों ही खिलाड़ियों को जमकर फटकार लगाई है और अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सभी को हैरान किया है।
विराट और गंभीर की लड़ाई से बेहद नाराज हुए रवि शास्त्री
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम को भले ही लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ जीत हासिल हुई हो। लेकिन विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई लड़ाई झगड़े के चलते खेल जगत में काफी ज्यादा बखेड़ा खड़ा कर दिया है । दोनों के बीच हुई लड़ाई से पूरी क्रिकेट जगत में सनसनी मच गई है। जिससे बड़े-बड़े पूर्व खिलाड़ी भी काफी ज्यादा नाराज हुए दिखाई दे रहे हैं। वही रवि शास्त्री ने भी काफी ज्यादा नाराजगी जताते हुए उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के जरिए बातचीत करते हुए कहा है कि,
“लखनऊ-बैंगलोर के मैच में जो कुछ हुआ वो गलत था। इस तरह की चीजें मैदान पर नहीं होनी चाहिए क्योंकि दुनियाभर के करोड़ों फैंस आपको देख रहे होते हैं। उनका मानना है कि इस तरह के वाद-विवाद अगर बंद कमरे में ही हों तो अच्छा है।
रवि शास्त्री ने कही यह बड़ी बात
आपको बता दें कि जब रवि शास्त्री से स्टार स्पोर्ट्स पर पूछा गया कि क्या वह इस मामले को शांत कराने के लिए तैयार है तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा है कि जैसे भी हो यह मामला सुलझना चाहिए। क्योंकि यह दोनों ही टीम आपस में फिर से भिड़ेंगे और दोबारा इस तरह के लड़ाई झगड़े हो सकते हैं इसके बाद उन्होंने कहा कि,
“यहां बात तो सही कह रहे हैं क्योंकि मैच खत्म होने के बाद भी विराट कोहली और नवीन उल हक ने इस लड़ाई को सोशल मीडिया पर जारी रखा। विराट कोहली ने आरसीबी के वीडियो में कहा कि आप जैसा दोगे, वैसा मिलेगा। वहीं नवीन-उल-हक ने भी इस लड़ाई के बाद इशारों ही इशारों में विराट कोहली पर तंज कसा। उन्होंने भी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए विराट पर निशाना साधा।
वीडियो…….