मोहाली के मैदान पर मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन का तूफान, फिर भी मुकाबले में बने 8 ऐतिहासिक रिकॉर्ड।

मोहाली के मैदान पर मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन का तूफान

आईपीएल के अंतर्गत 38वां मैच आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे हाई स्कोर वाला मैच है। यह मुकाबला बेहद रोमांचक साबित हुआ। इस मुकाबले में बड़े-बड़े खिलाडी बड़े-बड़े शाट लगाते हुए नजर आए। जिसे की दिनों तक याद रखा जाएगा। वही मुकाबले की बात करें तो पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय करती है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स के बल्लेबाज मोहाली के मैदान पर तहलका मचा देते हैं। इस मुकाबले में काइल मायर्स, मार्कस स्टॉइनिस, आयुष बडोनी और निकोलस पूरन के शानदार तूफानी पारी के बदौलत सुपर जाइनट्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन बोर्ड पर लगाए।

जवाब में पंजाब किंग सिर्फ 201 रन बना पाती है। लेकिन इस मुकाबले के बाहर आईपीएल के इतिहास में बहुत से रिकॉर्ड टूटे। आइए देखें उन रिकॉर्डों को।

इस मुकाबले में बने 8 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

. आईपीएल में उच्चतम टीम स्कोर

263/5 – आरसीबी
257/5 – एलएसजी*
248/3 – आरसीबी
246/5 ​​- सीएसके
245/6 – केकेआर

2. केएल राहुल आईपीएल में 50 मैचों में किसी टीम की कप्तानी करने वाले 11वें खिलाड़ी हैं।

3. कप्तान के रूप में 50 पारियों के बाद सबसे ज्यादा आईपीएल रन

2186 – के एल राहुल*
2186 – डेविड वार्नर
1683 – सचिन तेंदुलकर
1647 – विराट कोहली

4. विदेशी बल्लेबाज द्वारा आईपीएल पावरप्ले में सर्वोच्च स्कोर

74 – गिलक्रिस्ट बनाम डीडी
62 – वार्नर बनाम केकेआर
59 – मोइन बनाम आरआर
59 – बेयरस्टो बनाम आरसीबी
59 – वार्नर बनाम सीएसके
59 – जयसूर्या बनाम सीएसके
56 – वार्नर बनाम सीएसके
54 – मेयर बनाम पीबीकेएस*
54 – बटलर बनाम जी.टी
54 – नरेन बनाम आरसीबी
54 – वार्नर बनाम डीसी
54 – बटलर बनाम SRH

5. आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा 200

2023 में 19*
2022 में 18
2018 में 15
2020 में 13
2019 में 11
2008 में 11

#IPL2023 के सिर्फ 38 मैचों में टूटा अब तक का रिकॉर्ड

6. आईपीएल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर (1-6 ओवर)

6 – वार्नर
3 – बटलर
3 – गेल
2 – केएल राहुल
2 – नरेन
2 – के मेयर*

7. इस सीजन में पावरप्ले में सबसे ज्यादा स्कोर

54 – काइल मेयर बनाम पीबीकेएस*
54 – जोस बटलर बनाम SRH
53 – काइल मेयर बनाम सीएसके
53 – अजिंक्य रहाणे बनाम एमआई
48 – जेसन रॉय बनाम आरसीबी

8. इस मुकाबले को जीतने के साथ ही लखनऊ सुपर जाइनट्स आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top