मैच में हुआ बवाल एक ओवर में लगे 7 छक्के सहित 48 रन, अफगानी बल्लेबाज ने मचाई तबाही – वीडियो

viral video

आपको बता दे की वर्तमान समय में अफगानिस्तान देश में काबुल प्रीमियर लीग खेला जा रहा है। इस लीग के दसवें मुकाबले में साहिन हंटर्स बनाम अबासीन डिफेंडर के बीच खेला गया। इस मुकाबले में शाहीन हंटर्स टीम के कप्तान सेदीकुल्लाह ने अपने बल्ले से आग उगलते हुए मैदान में कोहराम मचा कर रख दिया। आपको बता दे की शाहीन हंटर्स टीम की पारी के दौरान 19वे ओवर में आमिर नाम के गेंदबाज पर जमकर अपना बल्ला गरजाया और एक ओवर में कुल 7 छक्के जड़ डाले। बता दे की 19 ओवर में कुल 48 रन आए थे। 21 साल की उम्र में सेदीकुल्लाह ने 56 गेंदों पर नाबाद 118 रन की पारी खेली जिनमें 7 चौका और 10 छक्का शामिल है।

 

1 ओवर में लगाया 7 छक्का

आपको बता दें कि 19 ओवर से पहले शाहीन हंटर्स टीम का स्कोर 158 रन पर 6 विकेट था तब उस दौरान सेदीकुल्लाह मात्र 43 गेंदों में 71 रन बनाकर क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे। वही फिर 19 ओवर में इस बल्लेबाज ने मैच का पूरा नक्शा ही पलट कर रख दिया। उन्होंने 6 गेंदों में 48 रन बनाकर अपने टीम शाहीन हंटर स्कोर 200 के पार पहुंचा डाला। सेदीकुल्लाह ने आमिर का पूरा हुलिया बिगाड़ कर रख दिया। आपको बता दे की आमिर के ओवर में इस तरीके से बाउंड्री लगी थी 19.1 ओवर में 7 रन आया जो कि पहला नो बॉल था।

उसके बाद 5 रन वाइड के मिले, फिर 19.1 ओवर में ही 6 रन आया। इसके बाद 19.2 ओवर में 6 रन 19.3 ओवर में 6 रन, 19.4 ओवर में 6 रन, 19. 5 ओवर में 6 रन 19.6 ओवर में 6 रन। इस तरीके से कुल 48 रन बन गए थे। वही फिर इसके बाद 20 ओवर में मात्र 7 रन आए। जिसकी बदौलत शाहीन हंटर्स टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना डाले। जवाब में विरोधी टीम ने 18.3 ओवर में 121 रन पर ऑल आउट हो गई और इस मुकाबले को शाहीन हंटर्स टीम ने 92 रनों से जीत हासिल कर ली।

 

ऋतुराज गायकवाड के रिकॉर्ड की करी बराबरी

 

आपको बता दें कि 19वें ओवर में अफगानिस्तान के बल्लेबाज सेदीकुल्लाह ने 6 गेंदों में 7 छक्का लगाकर भारतीय टीम के ऋतुराज गायकवाड के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। आपको बता दें कि ऋतुराज गायकवाड ने पिछले साल विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान एक ओवर में 7 छक्का लगाकर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया था। अब अफगान के इस बल्लेबाज ने 6 गेंदों में 7 छक्का लाकर इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

 

यहां देखें 1 ओवर मैं 7 छक्का वाला वीडियो….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top