जैसा कि दोस्तों हाल ही में वानखेड़े स्टेडियम पर गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय करते हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव की तूफानी शतकीय पारी के बदौलत 219 रनों का विशाल स्कोर दिया। जवाब में गुजरात टाइटंस सिर्फ 191 रन बना पाती है और और इस मुकाबले को 27 रनों से हार जाती हैं।
मुंबई के जीत से लखनऊ और राजस्थान के बड़ी मुश्किलें
इस मुकाबले में दमदार जीत के बाद मुंबई इंडियंस अंकतालिका में तीसरे पायदान पर 14 अंकों के साथ पहुंच चुकी है। वही गुजरात पहले पायदान पर मौजूद है लेकिन राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है राजस्थान और 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर आ गई है। वहीं दूसरे पर चेन्नई सुपर किंग्स 15 अंक के साथ बनी हुई है। वहीं पांचवे पर 11 अंक के साथ लखनऊ की टीम टॉप-4 से बाहर हो गई है।
आरसीबी के लिए प्लेऑफ से बाहर होने के चांस बढ़े
आरसीबी की टीम 12 मैच में 5 जीत और 10 अंक के साथ छठवें नंबर पर बनी हुई है। हालांकि, अभी भी इस टीम के क्वालीफाई करने के 50 प्रतिशत चांस बने हुए। आरसीबी को अपने बचे हुए सभी मुकाबले जीतने होंगे और मुंबई, राजस्थान और लखनऊ की हार पर भी निर्भर रहना होगा। वहीं पंजाब की टीम भी प्लेऑफ की रेस में अभी भी बनी हुई है।
पंजाब की टीम बाकी के बचे हुए तीनों मैच जीत जाती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे और प्लेऑफ करने के लिए इतने अंक काफी है। वह अभी आठवें नंबर बनी हुई है। वहीं सतावे पर केकेआर की टीम, नौंवे हैदराबाद और दसवे पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम बनी हुई है।