आज आईपीएल 2023 का पहला डबल हेडर खेला जाएगा। डबल हैडर के पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जमकर घमासान देखने को मिलेगा। यह मुकाबला पंजाब के होम ग्राउंड मोहाली में खेला जा रहा है। वही इन दोनों टीमों के कप्तान नए हैं। आपको बता दें कि पंजाब टीम की कप्तानी शिखर धवन संभालेंगे वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की कप्तानी नितीश राणा के हाथों में है। वही आपको बता दें कि इस मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।
— realroshanmishra (@realroshanmish1) April 1, 2023
मैच पर पड़ सकता है बारिश का खतरा
आपको बता दें कि मोहाली में होने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल खराब रहेगा और बारिश का खतरा भी मंडरा सकता है। इस मैच में बारिश की संभावना लगभग 50% बनी हुई है। वही मोहाली की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार रहेगी लेकिन अगर बारिश हो जाती है तो यह बादल छाए रहेंगे और स्थिति काफी बदल भी सकती है।
नीतीश राणा पर रहेगी बड़ी जिम्मेदारी
जैसा कि हम सब जान रहे हैं पंजाब किंग्स पिछले 15 सालों में आईपीएल का कोई भी खिताब नहीं जीत पाई है। एक बार साल 2014 में फाइनल मुकाबला खेली थी लेकिन ट्रॉफी जीतने में नाकामयाब रही थी। दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने कप्तान को बदला हुआ है, जोकि इस बार नीतीश राणा को काफी सारी जिम्मेदारियां निभानी पड़ेगी। वही आपको बता दें कि शिखर धवन इससे पहले भी हैदराबाद टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं और उनको काफी अनुभव भी है।
— realroshanmishra (@realroshanmish1) April 1, 2023
दोनों टीमों की फुल स्क्वाड
कोलकाता नाइट राइडर्स : नीतीश राणा (कप्तान), मनदीप सिंह, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, डेविड वीजे, शाकिब अल हसन, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, लिटन दास (विकेट कीपर), नारायण जगदीशन (विकेट कीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज, हर्षित राणा, कुलवंत खेजरोलिया, लॉकी फर्ग्युसन, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, टिम साउदी, उमेश यादव, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
View this post on Instagram
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), हरप्रीत सिंह भाटिया, लियाम लिविंगस्टोन, शिवम सिंह, अठारवा तैडे, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, बलतेज सिंह, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, सैम करन, मोहित राठी, मैथ्यू शार्ट, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, प्रभसिमरण सिंह, राहुल चाहर, नैथन एलिस, कैगिसो रबादा, अर्शदीप सिंह, विद्वत कविराप्पा, राज बावा।
— realroshanmishra (@realroshanmish1) April 1, 2023
View this post on Instagram
View this post on Instagram