भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह पिछले लंबे समय से चोट के कारण क्रिकेट के मैदान से काफी दूरी बना ली है। फिलहाल तो जसप्रीत बुमराह की वापसी की कोई संकेत सामने निकलकर नहीं आई है। इसी कारण से भारतीय टीम के टीम मैनेजमेंट बुमराह के जगह पर कोई नया तेज गेंदबाज ढूंढ रहे हैं। लेकिन इसी बीच बुमराह से भी खतरनाक गेंदबाजी करने वाला भारत को एक गेंदबाज मिला है, जोकि बुमराह की कमी को भारतीय टीम में महसूस होने नहीं देगा। आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इनका वीडियो
आपको बता दें कि वर्तमान समय में कश्मीर का एक तेज गेंदबाज सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंडिंग में बना हुआ है। महत्वपूर्ण बात यह है कि अपनी गेंदबाजी भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के जैसा ही गेंदबाजी कर रहा है। इसके अलावा इस गेंदबाज की रफ्तार उमरान मलिक के जैसे ही दिखाई दे रही है। इस खिलाड़ी की गेंदबाजी देखकर सभी हैरान हो गए हैं। वही सोशल मीडिया पर सभी क्रिकेट प्रेमियों द्वारा इस खिलाड़ी के बेहतरीन गेंदबाजी को देखकर भारतीय टीम में खेलने का मौका देने के लिए तेजी से मांग करी जा रही है।
आखिर कौन है वह खिलाड़ी
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह खिलाड़ी कश्मीर का है, और उनका नाम वसीम बशीर है। इनकी तेज गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि यह गेंदबाज ठीक जसप्रीत बुमराह के जैसे सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करता हुआ नजर आ रहा है। इसके साथ-साथ रफ्तार में उमरान मलिक के जैसे गेंद को फेंक रहा है, जिसे देखने के बाद सभी के जेहन में इनको भारतीय टीम में खेलने के लिए मांग करी जा रही है।
इस खिलाड़ी पर इरफान पठान भी कर रहे हैं कड़ी मेहनत
आपको शायद पता हो कश्मीर का यह तेज गेंदबाज जिस घरेलू टीम में शामिल है उस टीम के मेंटर भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज इरफान पठान है। इरफान पठान इस गेंदबाज पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि यह गेंदबाज आगे चलकर और भी ज्यादा होनहार खिलाड़ी बने। इसके साथ-साथ इस गेंदबाज की बेहतरीन गेंदबाजी को देखते हुए भारतीय टीम में जल्द से जल्द शामिल करने के लिए मांग भी कर रहे हैं।
यह खिलाड़ी वर्तमान समय में कश्मीर के अंडर 25 की टीम का हिस्सा है। इसके साथ-साथ यह तेज गेंदबाज अपने क्रिकेट करियर में एक बेहतरीन खिलाड़ी बनने के लिए तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है। जिसे देखकर यही लग रहा है कि भारतीय टीम में ज्यादा समय नहीं लगेगा इनको खेलने के लिए, और भविष्य में जसप्रीत बुमराह की जगह पर इस खिलाड़ी का नाम एक अलग पहचान बनाएगी।