जैसा कि दोस्तों हाल ही में आईपीएल का 66वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला बेहद रोमांचक साबित हुआ। वही मुकाबले की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 187 रनों का विशाल इसको दिया। जवाब में राजस्थान रॉयल्स इस लक्ष्य को 4 विकेट पहले ही प्राप्त कर लेती है।
पंजाब ने दिया 187 रनों का लक्ष्य
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के ओपनर बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप होते हैं। लेकिन सैम करन 31 गेंदों का सामना करते हुए 49 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इस पारी में इन्होंने 2 छक्के 4 चौके जड़े। वहीं दूसरी तरफ जितेश शर्मा 44 रनों की बेमिसाल पारी खेले। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के जड़े। अंत के पारियों में शाहरुख खान 41 रनों की विस्फोटक पारी खेले, जिसमें उन्होंने 2 छक्के और 4 चौके जड़े। इन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा पार नहीं कर सका।
4 विकेट से जीता मुकाबला
लक्ष्य का पीछा करते समय राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी बेहद शानदार साबित हुई। हालांकि इस मुकाबले में जॉस बटलर 0 रन पर पवेलियन लौट गए। लेकिन उसके बाद यशस्वी जयसवाल और देवदत्त पाटिकल ने शानदार पारी खेली। यशस्वी 8 चौके की मदद से शानदार 50 रनों की पारी खेले। वही देवदत्त 51 रनों की। संजू सैमसन के आउट हो जाने के बाद हिटमायर ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 44 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के जड़े।
एक वक्त ऐसा लग रहा था कि पंजाब इस मुकाबले को जीत जाएगी। लेकिन रियान पराग ने कगीसो रबाडा को नो बॉल पर 2 छक्के जड़ कर मुकाबले को अपने पक्ष में कर लेती है। आखिरी ओवर मे ध्रुव जुरेल ने शानदार छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाया।