भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टी20 में युजवेंद्र चहल ने अपने ओवर की पहली गेंद पर एक विकेट लिया। उन्होंने इसी ओवर में एक और खतरनाक बल्लेबाज को भी आउट किया. ये चहल की शानदार वापसी है. उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच इसी साल जनवरी में खेला था. वह वनडे या टी20 में नहीं खेले और 6 महीने बाद जब उन्हें खेलने का मौका मिला तो उन्होंने शानदार शुरुआत की. मैच का चौथा ओवर युजवेंद्र चहल का पहला ओवर था. ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने काइल मेयर को आउट कर दिया. उन्होंने मेयर को पगबाधा आउट किया।
ब्रेंडन किंग ने 19 गेंदों पर 28 रन बनाए
चहल ने यह गेंद गुड लेंथ पर धीरे-धीरे फेंकी, मेयर ने इसे स्वीप करने की कोशिश की. ये गेंद घूमी और बल्ले से छूटकर सीधे पैड पर जा लगी. अपील हुई और अंपायर ने आउट दे दिया.फिर उसी ओवर की तीसरी गेंद पर चहल ने एक और बड़ा विकेट लिया. उन्होंने सेट बल्लेबाज ब्रेंडन किंग को पवेलियन वापस भेजा. किंग भी पगबाधा आउट हुए. ये गेंद गुड लेंथ पर थी. यह एक गुगली गेंद थी जो अंदर आई, गेंद बल्लेबाज के पैड पर लगी जो गति और स्विंग से चूक गए। अंपायर ने आउट दे दिया. बल्लेबाज ने इस पर रिव्यू लिया लेकिन वह बेकार रहा, बल्लेबाज को पवेलियन लौटना पड़ा. ब्रेंडन किंग ने 19 गेंदों पर 28 रन बनाए.
युजवेंद्र चहल ने खुद को साबित किया
युजवेंद्र चहल की 6 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई. उन्होंने अपना आखिरी वनडे और टी20 मैच इसी साल जनवरी में खेला था. इसके बाद वह आईपीएल में खेले, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं. हालांकि चहल को जब भी मौका मिला है उन्होंने खुद को साबित किया है.