IPL 2023 के 29 वे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भिड़ंत करने उतरी थी। इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। वही पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में केवल 134 रन ही बना पाई। जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग टीम ने इस छोटे से लक्ष्य को केवल 3 विकेट के नुकसान पर 18.4 ओवर में ही 138 रन बनाकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। लेकिन आपको बता दें कि इस मुकाबले में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शातिर दिमाग ने हैदराबाद के उगते हुए सूरज को डुबाया है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाए थे केवल 134 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज के रूप में हरी ब्रुक और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत करी। इन दोनों ने शुरुआती दौर में ही पहले विकेट के लिए 4 ओवर में 35 रन बना डाले थे। लेकिन इसके बाद हैरी ब्रुक केवल 18 रन पर ही चेन्नई के युवा गेंदबाज आकाश सिंह के ओवर मैं अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद बेहतरीन लय में चल रहे हैं अभिषेक शर्मा ने भी 26 गेंदों में केवल 35 रन की पारी खेल पाई इस दौरान 3 चौके और एक छक्का भी लगाया। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद टीम की तरफ से किसी भी बल्लेबाज ने बढ़िया प्रदर्शन करके नहीं दिखा पाया और एक के बाद एक करके अपना विकेट गंवाते चले गए। जिसके चलते हैदराबाद की टीम 20 ओवर में केवल 134 रन ही बना सकी। आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग टीम की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज जी रविंद्र जडेजा ने किया उन्होंने चार ओवर में 22 रन खर्च करके 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए।
चेन्नई सुपर किंग ने हैदराबाद को 7 विकेट से रौंदा
सनराइजर्स हैदराबाद के 135 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग टीम शुरुआती दौर में ही काफी लाजवाब प्रदर्शन करते हुए नजर आई। चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कौनवे के बीच पहले विकेट के लिए 87 रन की बड़ी साझेदारी देखने को मिली। वही इस साझेदारी के आगे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पूरी तरीके से दम तोड़ दी थी। वही आपको बता दे कि ऋतुराज गायकवाड ने 35 रन की पारी खेली वहीं दूसरी तरफ डेवोन कौनवे ने 57 गेंदों में 77 रन की नाबाद पारी खेलते हुए चेन्नई को विजई बनाया है। इस मुकाबले को सीएसके ने अपने नाम करके पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है।