जैसा कि दोस्तों इन दिनों भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दो मुकाबला समाप्त हुआ। वहीं तीसरा मुकाबला कल 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इसी के साथ आपको बता दे भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में काफी मुश्किलों का सामना करते हुए मुकाबला जीती। मुकाबले को समाप्त होने के बाद इन दिनों गौतम गंभीर हार्दिक पांड्या के ऊपर आग बबूला हो गए हैं। आइए जाने की ऐसा क्या हुआ, जिसके बाद गौतम गंभीर इतने गुस्से में है।
इस बात को लेकर नाराज है गौतम गंभीर
टीम इंडिया द्वारा खेले गए मुकाबले में टीम की जीत के बाद गौतम में हार्दिक पांड्या के एक फैसले पर अपनी नाराजगी जाहिर किए हैं। गंभीर का मानना है कि यूज़वेंद्र चहल T20 फॉर्मेट के सबसे शानदार स्पिनर है। इसके बावजूद भी हार्दिक पांड्या सिर्फ उनसे दो ओवर कराते हैं।
इस फैसले से बाद में पछताना होगा
इस दौरान गंभीर का कहना है कि इन दिनों के मुकाबले में तेज गेंदबाज और अर्शदीप सिंह और शिवम मावी जैसे गेंदबाजों को मौका दिया जा रहा है लेकिन आप युजवेंद्र चहल को ऐसे नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। इन्हीं बातों के साथ आगे कहते हैं कि हार्दिक के पास 19 वां और 20 वां में से कोई एक ओवर चहल से करवाने का मौका था पर हार्दिक पंड्या ने ऐसा नहीं किया।
अगले मुकाबले में होगा फैसला
जैसा कि दोस्तों आपको भी पता होगा कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों के T20 सीरीज के लिए जा रहे हैं जिसमें दो मुकाबला समाप्त हुआ। पहले मुकाबले को न्यूजीलैंड टीम 21 रनों से जीतने में सफल रही। वहीं दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता। दोनों टीमों ने एक-एक अंक प्राप्त कर लिए हैं। लेकिन इस सीरीज को जीतने के लिए आखिरी मुकाबला दोनों में से किसी एक टीम को जीतना होगा। इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला कल 1 फरवरी को अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।