आईपीएल 2023 का 11 वां मैच आज राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला गुवाहाटी के बरस पारा स्टेडियम में खेला जा रहा है। वही आपको बताया नहीं कि दोनों टीमों ने अपने पिछले मैच मैं हार का सामना करके आ रही है। वही राजस्थान रॉयल्स टीम इस मुकाबले को जीतकर अंकतालिका में टॉप पर पहुंचने की कोशिश जारी रखेगी और दूसरी तरफ दिल्ली की टीम अपने टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल करने के लिए पूरे जी-जान से मैदान में खेलते हुए नजर आएंगे। वही इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने तूफानी पारी खेलते हुए दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करी है।
यशस्वी जयसवाल ने दिया तूफानी शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करते हुए यशस्वी जयसवाल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करके दिखाया है। आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने मात्र एक 30 गेंदों में ही 60 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली है। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और एक छक्का लगाया है। यशस्वी की तूफानी शुरुआत से राजस्थान रॉयल्स की टीम काफी मजबूत स्थिति में आ चुकी थी, वही फिर इन के आउट हो जाने के बाद बल्लेबाजी करने आए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन आज के मुकाबले में मात्र 0 रन पर ही अपना विकेट गंवा बैठे हैं। इसके बाद रियान पराग को भी रोवन पावेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए जिसके चलते केवल 7 रन पर ही पवेलियन का रास्ता देखना पड़ गया। वही फिर इसके बाद राजस्थान के दूसरे सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर ने अपने बल्ले से आग बोलते हुए दिल्ली के दीलेरो की जमकर पिटाई करी है।
जॉस बटलर के बल्ले ने भी उगला आग जड़ा खतरनाक अर्धशतक
राजस्थान रॉयल्स के पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल की तूफानी शुरूआत देने के बाद जॉस बटलर ने खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 79 रन बना डाले। इस दौरान बटलर के बल्ले से 11 चौके और एक छक्का भी निकला है। इसके बाद अंत के समय में सिमरन हिटमायर और ध्रुव जुरेल ने भी बेहतरीन बाउंड्री लगाते हुए राजस्थान रॉयल्स टीम को 199 तक पहुंचाया। सिमरन हिटमायर ने 21 गेंदों में 41 रन की विस्फोटक पारी खेली। वही इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और 4 छक्का निकला। वही राजस्थान रॉयल टीम का स्कोर 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 199 रन बना हुआ है।
राजस्थान रॉयल्स टीम की प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
सबस्टीट्यूटः नवदीप सैनी, आकाश वशिष्ठ, मुरुगन अश्विन, केएम आसिफ, दोनोवन फेरेरिया।
दिल्ली कैपिटल टीम की प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, राइली रूसो, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), एनरिच नॉर्त्जे, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।
सबस्टीट्यूटः अमन खान, पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, ईशांत शर्मा, प्रवीण दुबे।