भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का कल तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला गया है जो कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। वही इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में केवल 4 विकेट के नुकसान पर 234 रन बना डाले।
इसके बाद जवाब में भारत के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम मात्र 66 रन पर ही आउट हो गई। जिसके चलते भारतीय टीम को 168 रनों से बड़ी जीत मिली। इसी के साथ साथ आखिरी मुकाबले में एक दो नहीं पूरे 21 एतिहासिक रिकॉर्ड बने हैं आइए जानते हैं उन रिकॉर्ड के बारे में।
तीसरा T20 मुकाबले में बने 21 बड़े रिकॉर्ड्स
. शुभ्मन गिल T20 करियर में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज बने हैं।
. मिचेल संटनर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 200वां मुकाबला खेला है।
. रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद T20 में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल बन गए हैं।
. सूर्यकुमार यादव ने अपने T20 करियर में 150 चौके पूरे कर लिए।
. शुभ्मन गिल इंटरनेशनल खेल के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं
View this post on Instagram
. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच अभी तक 25 T20 मुकाबला खेला गया है , जिसमें से भारत ने 14 मुकाबले जीते हैं वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने 10 मुकाबले इसके अलावा एक मुकाबला टाई रहा है।
(T20 फॉर्मेट में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के नाम)
. रोहित शर्मा 4 शतक
. सूर्यकुमार यादव 3 सतक
. लोकेश राहुल 2 शतक
. सुरेश रैना 1 सतक
. शुभमन गिल 1 सतक
. दीपक हुड्डा 1 सतक
. विराट कोहली 1 सतक
(एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा T20 में विकेट लेने वाले गेंदबाजों के नाम)
. राशिद खान बनाम आयरलैंड 37 विकेट
. टीम साउदी बनाम पाकिस्तान 28 विकेट
. ईश सोढ़ी बनाम भारत 25 विकेट
. मुस्तफिजूर रहमान बनाम जिम्बावे 24 विकेट
(T20 के इतिहास में भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे सर्वश्रेष्ठ स्कोर)
. शुभमन गिल 126 रन
. विराट कोहली 122 रन
. रोहित शर्मा 118 रन
. न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ सबसे सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों के नाम
. शुभमन गिल 208 रन (वंडे मैच) और (टी 20) 123 रन.
. पावर प्ले में भारतीय टीम ने विरोधी टीम के 5 विकेट 5 बार हासिल कि है।
. शुभमन गिल तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले क्रिकेट के इतिहास में सबसे युवा खिलाड़ी बने हैं।
(तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के नाम)
. सुरेश रैना
. रोहित शर्मा
. केएल राहुल
. विराट कोहली
. शुभमन गिल
. शुभमन गिल ने वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाया है , टेस्ट फॉर्मेट में शतक और टी-20 में भी शतक लगाया है।
(बाउंड्रिस लगाकर T20 में अपना शतक पूरा करने वाले भारतीय बल्लेबाजों के नाम)
. रोहित शर्मा ने अपना पहला t20 शतक छक्का लगाकर पूरा किया था।
. विराट कोहली ने अपना पहला t20 शतक छक्का लगाकर पूरा किया था।
. अब शुभ्मन गिल ने एक चौक के साथ अपना पहला t20 शतक पूरा कर लिया।
. भारतीय टीम ने अपने घरेलू मैदान में लगातार 25वीं सीरीज अपने नाम कर लिए, जो एक विश्व रिकॉर्ड बना है।
(T20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की अब तक की सबसे बड़ी जीत)
. 168 रन न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद साल 2023
. 143 रन आयरलैंड के खिलाफ डबलिन साल 2018
. 143 रन वेस्ट इंडीज के खिलाफ कराची साल 2018
. 137 रन इंग्लैंड के खिलाफ बास्टेयर साल 2019
(भारतीय टीम के खिलाफ सबसे कम T20 मैं ऑल आउट होने वाली टीम के नाम)
. न्यूजीलैंड 66 रन पर ऑल आउट अहमदाबाद साल 2023
. आयरलैंड 70 रन पर ऑल आउट (डबलिन साल 2018)
. इंग्लैंड 80 रन पर ऑल आउट (कोलंबो साल 2012)
(न्यूजीलैंड टीम ने सबसे कम रन पर ऑल आउट हुए)
. 60 रन बनाम श्रीलंका चट्टोग्राम साल 2014
. 60 रन बनाम बांग्लादेश मीरपुर साल 2021
. 66 रन बनाम भारत अमदाबाद साल २०२३
View this post on Instagram