क्रिकेट के जगत में छाया मायूसी, चालू ENG vs PAK सीरीज में 36 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज की हुई मृत्यु

36 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज की हुई मृत्यु

वर्तमान समय में एक बुरी ख़बर सामने आ रही है। पाकिस्तान के गेंदबाज शहजाद आजम राणा का निधन हो गया है। कार्डिक अरेस्ट के कारण इनका मृत्यु सिर्फ 36 साल की उम्र में हो गया। जैसे ही यह खबर पाकिस्तान के खिलाड़ियों और फैंस को पड़ी तो, उनके अंदर शोक की लहर आने लगी। इसी दौरान ट्विटर के जरिए कई फैंस और खिलाड़ी इन को श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं। इन्होंने अपने करियर मे 496 विकेट हासिल किए थे। हालांकि इसके बावजूद शहजाद को कभी पाकिस्तानी की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला था।

पाकिस्तान के इस्लामाबाद की तरफ से काफी क्रिकेट खेले हैं। हालांकि इन्होंने 2018 से उन्होंने कोई भी मैच नहीं खेला था। चार साल से शाहजाद ने क्रिकेट से दूरी बना ली थी। शहजाद आजम राणा आखिरी बार 2020 में पाकिस्तान दौरे पर आए मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के एक मैच के दौरान उतरे थे।

नॉर्दन (पाकिस्तान) बनाम मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए उस मैच में शहजाद आजम राणा 4 ओवर के कोटे में 30 रन खर्च कर एक विकेट हासिल किया था। पाक क्रिकेटर शहजाद आजम राणा ने 95 प्रथम श्रेणी, 58 लिस्ट ए और 29 टी20 खेले हैं।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शहजाद के नाम 388, लिस्ट ए में 81 और टी20 क्रिकेट में 27 विकेट दर्ज हैं। शहजाद एक बेहतरीन क्रिकेट करियर के बाद दुनिया से रुखसत हो गये।

कृपया आप भी कमेंट बॉक्स में इनकी इनको श्रद्धांजलि दें। जिससे इनके आत्मा को शांति मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top