28 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच कांटेदार मैच देखने को मिला। दोनो टीमों के बिच यह मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। जिसमें लखनऊ के बल्लेबाज़ों की टाबर तोड़ batting देखने को मिली। केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम ने मैदान पर अपने बल्ले से जमकर आग उगली। इसी बीच पंजाब के धाकड़ खिलाड़ी लियम लिविंगस्टोन की एक बेवकूफी भी देखने को मिली। जिसका खामियाजा टीम को मैच गंवाकर चुकाना पड़ा। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि क्या है पूरा मामला….
पूरी टीम को मिली लिविंगस्टोन की गलती की सजा
हुआ यह की, लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी का 13वां ओवर लेकर राहुल चाहर आए। इस ओवर तक काइल मेयर्स पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की धुनाई कर चुके थे और क्रीज पर मौजूद आयुष बडोनी और मार्कस स्टोइनिस विपक्षी टीम को रिमांड पर ले रहे थे। ऐसे में लियाम लिविंगस्टोन की एक गलती ने पीबीकेएस की परेशानी बढ़ा दी।
हुए ये कि इस ओवर की दूसरी गेंद चाहर ने मार्कस को डाली। लेकिन बैट और बॉल का ताल-मेल नहीं बैठा और गेंद बाउंड्री के पास तैनात लियम के हाथों में चली गई। मगर, यहां स्टॉयनिस को जीवनदान मिलने के साथ-साथ लखनऊ के खाते में मुफ़्त के छह रन भी जमा हो गए। क्योंकि लिविंगस्टोन का पार रोप को छू गया। जिसकी वजह से अंपायर को इस शॉट को सीजसिक्स करार देना पड़ा।
पंजाब को मिली हार
लियम लिविंगस्टोन की गलती की पंजाब किंग्स को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। क्योंकि इस जीवनदान के बाद मार्कस स्टॉयनिस ने ताबड़तोड़ अर्धशतक मारा और टीम के लिए पहाड़नुमा स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 40 गेंदों में 72 रन की तूफ़ानी पारी खेली। जिसमें में छह चौके और पांच छक्के शामिल है। इसी के साथ वह टीम के हाई स्कोरर भी रहने। मैच की बात करें तो पहले batting करते हुए एलएसजी ने 257 रन बनाए। जिसके जवाब में पंजाब ने स्कोरबोर्ड पर केवल 201 लगाए और 56 रन से मैच गंवाया।
https://twitter.com/cricbaaz21/status/1652036735122161664?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1652036735122161664%7Ctwgr%5E0d4a04a8813edf2baa96fa6c6d54629e1d5fc1ae%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketaddictor.com%2Fipl-2023%2Fliam-livingstone-catch-the-ball-but-foot-touch-the-boundary-watch-video%2F