जैसा के दोस्तों कल रात आईपीएल के अंतर्गत पंजाब किंग्स और सनराइज हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला बेहद रोमांचक साबित हुआ, इस मुकाबले में हर गेंद पर लोगों की सांसें से अटकी हुई थी।
वही मुकाबले की बात करें तो हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने हैदराबाद को निर्धारित 20 ओवरों में शिखर धवन के 99 रनों की नाबाद पारी के बदौलत 145 रनों का स्कोर दिया। जवाब है सनराइजर्स हैदराबाद में राहुल त्रिपाठी की शानदार पारी के बदौलत इस लक्ष्य को आठ विकेट पहले ही प्राप्त कर लेती है।
उमरान के बुलेट गेंद के आगे चारों खाने चित्त
दरअसल, पारी के 12वें ओवर में तेज गेंदबाज उमरान मलिक गेदंबाजी करने के लिए आए थे। इससे पहले पंजाब किंग्स के 6 खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। इसी बीच उन्होंने पंजाब का 5वां विकेट सिंकंदर रजा के रूप में गिराया था। इसी के साथ ही उन्हें पहली सपलता बी प्राप्त हुई थी।
148 की स्पीड़ से उमरना मलिक ने किया हरप्रीत को क्लीन बोल्ड pic.twitter.com/3oq5PV3E2Z
— LUCKY SINGH (@LokeshS30714400) April 9, 2023
इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होता हुआ नजर आ रहा है। आईपीएल के अंतर्गत आपका सबसे पसंदीदा गेंदबाज कौन है कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।