कल यानी रविवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच 6 अगस्त को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया . कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाए. मेजबान टीम ने 7 गेंद और 8 विकेट शेष रहते लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। यह वेस्टइंडीज की लगातार दूसरी जीत थी। टी20 सीरीज में उनके पास 2-0 की बढ़त है.वेस्टइंडीज भारत से टेस्ट और वनडे सीरीज हार गया था. लेकिन टी20 फॉर्मेट में वे अपना दमखम दिखा रहे हैं. रविवार को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेल में, उन्होंने दूसरे टी20ई में भारत को हराया।
ये कुछ गलतिया थी जो शायद सुधर गयी होती तो भारत ये मैच जीत गया होता
1 हार्दिक की ख़राब कप्तानी – जब कप्तान पावेल बल्लेबाजी कर रहे थे तब विश्नोई की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गए थे मगर हार्दिक ने रिव्यू का सही उपयोग नहीं किया
2 गिल कैच ड्राप- हेटमेयर जब बल्लेबाजी करने आये विश्नोई के ही गेंद पर गिल ने कैच ड्राप किया उसके बाद परिणाम बदल गया
3 मुकेश की ख़राब गेंदबाजी 19 वे ओवर में मुकेश कुमार बेहद ही ख़राब गेंदबाजी किये जिसकी वजह से मैच लास्ट ओवर में भी नहीं गया
4 ख़राब बल्लेबाजी भारतीय टीम में तिलक को छोड़ के बाकि सब खिलाड़ी फ्लॉप रहे
5 सूर्य का रन आउट SKY लगातार अच्छे फॉर्म में चल रहे है और ऐसे मोमेंट में उनका रन आउट इंडिया को रुला दिया
देखें हाईलाइट