दरअसल दोस्तों हाल ही में बीसीसीआई बोर्ड ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे मुकाबले के लिए बड़ा अपडेट दिया है बताया जा रहा है कि जून के तीसरे सप्ताह से इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के व्यस्त कार्यक्रम के चलते इस श्रृंखला को स्थगित करना पड़ा। लेकिन अब जय शाह ने इस सीरीज को लेकर जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया है कि अब कब ये सीरीज खेली जाएगी?
जय शाह ने किया बड़ा खुलासा
दोस्तों आपको बता दें हाल ही में कल 7 जुलाई को अपेक्स काउंसलिंग की बैठक की गई। जिसके अंतर्गत भारत और अफगानिस्तान के बीच एकदिवसीय सीरीज को लेकर चर्चा हुई। पीटीआई के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक जय शाह ने पत्रकारों को बताया कि भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जनवरी 2024 में होगी। लिहाजा, ये श्रृंखला इस साल नहीं खेली जाएगी और वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया दूसरे देश के साथ भिड़ंत करेगी।
12 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरेगी टीम इंडिया
दरअसल दोस्तों आपको भी पता होगा 12 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। टोका में समाप्त करने के बाद इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।
IND vs AFG: भारत का संभावित दल
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, आकाश मधवाल, रवि बिश्नोई, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।