आईपीएल के 26वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने हुए। सवाई मानसिंह स्टेडियम में टॉस जीतकर राजस्थान ने लखनऊ को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया है। राजस्थान के लिए पहला ओवर ट्रेंट बोल्ट ने किया। केएल राहुल ने मेडन ओवर खेला। इस मेडन ओवर के साथ ट्रेंट बोल्ट ने भुवनेश्वर कुमार के मेंडन ओवर फेकने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
दरअसल, आईपीएल के इतिहास में भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल में आठ बार मेडन ओवर किया है। वहीं, बुधवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पहला ओवर मेडन कर भुवनेश्वर कुमार के रिकॉर्ड की बराबरी कर लिया है। तीसरे स्थान पर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार नाम है।
प्रवीण कुमार का तोड़ा रिकॉर्ड
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने आईपीएल में 7 बार मेडन ओवर किया है। ट्रेंट बोल्ट ने आज उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया। बोल्ट इस सीजन पहले पावरप्ले में बेहतरीन बॉलिंग कर रहे हैं। अभी तक वह 6 मुकाबलों में 6 विकेट ले चुके हैं। लखनऊ के खिलाफ ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 1 मेडन के साथ 16 रन देकर 1 सफलता हासिल की। ट्रेंट बोल्ट ने अभी तक 30 से ज्यादा गेंद डॉट की है।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया राजस्थान रॉयल्स ने
गौरतलब हो कि टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। काइल मेयर्स ने 51 रन की पारी खेली। कप्तान केएल राहुल ने 39 रन का अहम योगदान दिया। अश्विन ने दो विकेट चटकाए।