जैसा कि दोस्तों हाल ही में आईपीएल का मुकाबला समाप्त हुआ। अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ 7 से 11 जून तक टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप का मुकाबला खेलना है। यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है हालांकि वर्तमान समय में भारतीय टीम द ओवल मैदान पर पहुंच चुकी है जहां पर वह मैदान में खूब पसीना बहा दे हुई भी नजर आई। इसी के साथ आपको बता दे भारत ने लगातार दूसरी बार फाइनल में अपनी जगह को बनाया है।
लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ में भारत को लेकर एक बड़ा बयान जारी किया है आइए जानें उन्होंने क्या कहा,
स्टीव स्मिथ ने कहा कि, ‘द ओवल की पिच पर उछाल और रफ्तार होती है इसलिए ये बल्लेबाजी के लिए अच्छी होती है। एक बार निगाहें जम जाएं फिर बैटिंग करना आसान हो जाता है। लेकिन जैसे जैसे टेस्ट मैच आगे बढ़ेगा वैसे वैसे ये पिच स्पिनर्स को मदद करेगी। इसलिए ऑस्ट्रेलिया के वैसी ही मुश्किलों को सामना करना पड़ेगा जैसा भारत में करना पड़ा था।’ इस बयान से हम ये अंदाजा लगा सकते हैं कि ऑस्ट्रेलिया रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के खौफ से अभी भी बाहर नहीं निकली है।
भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड
स्टीव स्मिथ टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए कितना बड़ा खतरा हैं ये उनके आंकड़े बोलते हैं। पूर्व कप्तान ने टीम इंडिया के खिलाफ अपने करियर में अबतक 18 मैच की 35 पारियों में 6 बार नाबाद रहते हुए 52.79 की औसत से 1887 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। भारत के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 192 रन है।