भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि 7 से 11 जून तक ओवल में खेले जाने वाले ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है। इसके अलावा राहुल द्रविड़ ने कहा है कि हमें फाइनल मुकाबले को मद्देनजर में रखते हुए काफी खास रणनीति बनानी पड़ेगी। हमें लंच अवकाश के समय में पता चला था कि न्यूजीलैंड की जीत हो गई और अपने फाइनल में पहुंचने का भी रास्ता खुल गया। यह आईपीएल की समाप्ति के 1 हफ्ते बाद ही खेला जाएगा। हमारे सभी खिलाड़ी काफी सक्षम है और जब भी वह दबाव में रहते हैं तब वह और भी ज्यादा बेहतर करते हैं।
इसके बाद राहुल द्रविड़ ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट में शतक लगाया वही विराट कोहली ने अहमदाबाद में बड़ी पारी खेली। इसके बाद अश्विन जडेजा अक्षर पटेल और युवा बल्लेबाज शुभ्मन गिल ने भी दमदार तरीके से बल्लेबाजी करके अपनी भूमिका निभाई है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी एक चुनौतीपूर्ण सीरीज था। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी हमें कई बार दबाव में ढकेला लेकिन हमें जरूरत पड़ी तो कोई ना कोई खिलाड़ी उस दबाओ से निकालने के लिए आगे आया और बेहतरीन प्रदर्शन दिखाकर इस सीरीज को जिताने में अपना योगदान दिया।
कब और कहां खेले जाएंगे मैच
आपको बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ओवल के मैदान में खेला जाएगा। इस श्रृंखला का आगाज 7 जून से होने वाला है और 11 जून तक खेला जाएगा। इस मुकाबले को आप अपने चैनल सोनी के नेटवर्क पर देख सकते हैं। दोनों टीमों के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है, और इसी बीच भारत इस मुकाबले को भी जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को दूसरी बार अपने नाम करना चाहेगी।