जैसा कि दोस्तों वर्तमान दिनों में भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज जारी है। आपको बता दें हार्दिक पांड्या के अगुवाई में टीम इंडिया ने लगातार इस सीरीज के दो मुकाबले को गवा दिया है। वहीं तीसरा मुकाबला मंगलवार के दिन 8 अगस्त को खेला जाएगा। आईए देखते हैं तीसरे मैच में मौसम और पिच का मिजाज कैसा रहेगा?
जानिए कैसा होगा मौसम का मिजाज
दरअसल दोस्तों इस सीरीज का दूसरा मुकाबला भी प्रोविंस स्टेडियम गुयाना में खेला गया था। मौसम विभाग के मुताबिक मैच डे के दिन गुयाना का तापमान 31 डिग्री रहने की संभावना है। हवा 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बहेगी। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार बताया गया है कि आज के दिन गुयाना पर 50% बारिश होने की अनुमान लगाई गई है।
कुछ इस प्रकार है प्रोविंस स्टेडियम का पिच
प्रोविंस स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के साथ साथ स्पिनर्स को भी काफी सपोर्ट करती है। दूसरे टी 20 में हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल दोनों को ही विकेट मिले थे। पिच धीमी है इसलिए यहां बैटिंग थोड़ी मुश्किल है. पिच पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 123 है। वहीं सर्वोत्तम स्कोर 191 है।
आइए देखें दोनों टीमों के बीच रिकॉर्डो को
अगर इन दोनों टीमों के बीच head-to-head रिकॉर्ड को देखा जाए तो। टीम इंडिया का पलटा भारी रहा है। आपको बता दें छोटे फॉर्मेट में यह टीम 27 बार आमने सामने आई है। जिसमें से 17 बार टीम इंडिया ने मुकाबले को अपने नाम किया है। वही 9 मुकाबलों में वेस्टइंडीज विजय प्राप्त करी थी और एक मुकाबला ड्रा हुआ था।