जहाँ तक हम सब जान रहे है की इंग्लैंड के एजबेस्टन टेस्ट मैच में विराट कोहली अपने बल्ले से एक बार फिर से विफल रहे लेकिन मैदान मे फील्डिंग करते वो अपने ओर से कोई कमी नहीं रखते हैं और अपनी कप्तानी गवाने के बाद भी वो अपने आक्रामक इमेज में किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दिया है । चौथे दिन भी इस फाईनल टेस्ट मे विराट का गुस्सा हर क्रिकेट प्रेमी ने देखा ।
विराट दिखे गुस्से में लाल
गुस्सा करना लाजमी होता है ऐसा कोहली के जीवन में शुरू से ही देखा गया है आल राउंडर रविंद्र जडेजा के ओवर इंग्लिश बल्लेबाज एलेक्स लीस जब रनआउट होते है तो उसके बाद तो पूर्व कप्तान विराट कोहली का सेलिब्रेशन हर किसी के देखने लायक था। बल्लेबाज लीस के रन आउट होने के बाद बाद विराट कोहली क्रिकेट मैदान के चारों राउंड मे भागते दौड़ते हुए दिखाई दिए । इस सेलीब्रेशन के दौरान वो पूरे ताकत के साथ हवा में पंच हहुए विकेट गिरने का जश्न मनाते दिखे।
अजीब तरह से जश्न मानते दिखे विराट
वैसे तो विराट कोहली का इस तरीके से जश्न मनाने का अंदाज फैंस को भी रोमांचित करने वाला था क्योंकि शायद ही कभी कदा फैंस ने विराट कोहली का ऐसा कोई रौद्र रूप देखने को मिला होगा। पूरे इस 13 सेकेंड के वीडियो को क्रिकेट फैंस काफी लाइक और शेयर कर रहे हैं और पूरे 13 सेकेंड के वीडियो में 10 सेकेंड तो विराट का सेलिब्रेशन ही चलता रहा। आपको बता दें कि इस रन आउट विकेट के बाद जॉनी बेयरस्टो और जो रूट के विकेट पाने के लिए तड़पती हुई दिखाई दिया और टीम इंडिया को रुलाकर रख दिया।
If India wins the series, Bumrah should let Virat Kohli receive the trophy. His energy, Reaction and enthusiasm on the field is reflecting how much this series means to him.#ENGvIND pic.twitter.com/ZET2Va8dXu
— Siddharth (@Muh_nochwa) July 4, 2022
जॉनी बेयरस्टो और जो रूट दोनों बल्लेबाज़ों अपनी टीम के लिए शतकीय साझेदारी पूरी की और उसके बाद स्ट्राइक रेट को भी कम नहीं होने दी। यदि अगर ये इंग्लैंड टीम 378 रन लक्ष्य का पीछा कर लेती है तो यह जीत भी एक रेकॉर्ड तोड़ जीत कहलाएगी और इस सीरीज को भी 2-2 के साथ बराबरी पर खत्म देगी । ऐसे में पांचवें दिन क्रिकेट फैंस के लिए मजेदार होना तय है।
मजेदार विडियो देखने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें