आईपीएल 2023 के 16 वें सीजन का 25 वां मुकाबला 18 अप्रैल दिन मंगलवार को मुंबई इंडियंस vs सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया | जिसमें से सनराइजर्स ने टॉस जीतकर हर बार की तरह पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया | वहीं टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने अपनी पारी के 5 विकेट खोकर सनराइजर्स की टीम के सामने 20 ओवर में 193 रनो का टारगेट रखा । जवाब में हैदराबाद की टीम 19.5 ओवर में 178 रन पर ऑलआउट हो गई।और हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई ने 14 रन से जीत हासिल की।
पहला विकेट लेकर बहुत खुश है अर्जुन तेंदुलकर
इस मैच में मिली हार से सनराइजर्स की जीत का क्रम टूट गया है उसे पिछले दो मुकाबलों में सफलता मिली थी, लेकिन वह जीत की हैट्रिक नहीं लगा सकी। वहीं, मुंबई की यह लगातार तीसरी जीत है। बता दें की सनराइजर्स हैदराबाद को पहला झटका दूसरे ओवर में लगा। पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ शतक लगाने वाले हैरी ब्रूक को जेसन बेहरेनडॉर्फ ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया। वह सात गेंद पर नौ रन ही बना सके। इस मैच में राहुल त्रिपाठी का बल्ला भी नहीं चला। वह चौथे ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए। जेसन बेहरेनडॉर्फ की गेंद पर ईशान किशन ने उनका कैच लिया।
VIDEO: अर्जुन के पहले विकेट पर चीखे-चिल्लाए रोहित
त्रिपाठी पांच गेंद पर सात रन ही बना सके। और सनराइजर्स हैदराबाद ने आठ ओवर में दो विकेट पर 64 रन बनाये |मयंक अग्रवाल 22 गेंद पर 28 रन और कप्तान एडेन मार्करम 14 गेंद पर 17 रन बनाकर तीसरे विकेट के लिए 26 गेंद पर 39 रन की साझेदारी की । लेकिन नौवें ओवर की चौथी गेंद पर कैमरन ग्रीन ने कप्तान एडेन मार्करम को आउट कर दिया। मार्करम 17 गेंद पर 22 रन बनाकर ऋतिक शौकीन को कैच थमा बैठे।उनके बाद बल्लेबाजी के लिए आए अभिषेक शर्मा भी आउट हो गए। अभिषेक को 10वें ओवर की पहली गेंद पर पीयूष चावला ने अपना शिकार बनाया। टिम डेविड ने उनका कैच लिया। अभिषेक ने दो गेंद पर एक रन बनाए।
14वें ओवर की अंतिम गेंद पर पीयूष चावला ने हेनरिच क्लासेन को आउट कर दिया। चावला के इस ओवर में 21 रन बने, लेकिन अंतिम गेंद पर उन्होंने क्लासेन का विकेट हासिल कर लिया। क्लासेन ने 16 गेंद पर 36 रन बनाए। उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए। अगले ओवर में मयंक अग्रवाल आउट हो गए। अग्रवाल ने 41 गेंद पर 48 रन बनाए। इस तरह सनराइजर्स की टीम 15 ओवर में छह विकेट पर 133 रन पर पहुंची |सनराइजर्स हैदराबाद को सातवां झटका रिले मेरेडिथ ने दी। उन्होंने 17वें ओवर की चौथी गेंद पर मार्को यानसेन को आउट कर दिया। यानसेन ने छह गेंद पर 13 रन बनाए। यानसेन के बाद 18वें ओवर में वाशिंगटन सुंदर 10 रन बनाकर आउट हो गए।
अर्जुन ने दिलाई मुंबई को जीत :-
सनराइजर्स हैदराबाद को आखिरी ओवर में 20 रनों की आवश्यकता थी। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने युवा अर्जुन तेंदुलकर को गेंदबाजी के लिए बुलाया। अर्जुन ने कप्तान के भरोसे को सही साबित किया और सिर्फ चार रन दिए। उनके इस ओवर में दो विकेट भी गिरे। दूसरी गेंद पर अब्दुल समद रनआउट हो गए और पांचवीं गेंद पर अर्जुन तेंदुलकर ने भुवनेश्वर कुमार को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर सनराइजर्स की पारी को समेट दिया। अर्जुन ने 2.5 ओवर में 18 रन दिए। उन्हें एक सफलता मिली। इस तरह हैदराबाद की टीम 19.5 ओवर में 178 रन ही बना सकी और आल आउट हो गई ।