आज यानि कि 8 मई को, आईपीएल 2023 का 53वां मैच ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है , जहां कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स ने इस सत्र में दूसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ मैदान मे उतरे है । इससे पहले बारिश के कारण खेल प्रभावित होने के कारण कोलकाता को पंजाब से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार कोलकाता के पास खुद को साबित करने का मौका है। मैच से पहले टॉस का नतीजा पंजाब के पक्ष में गिरा और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
दोनों टीमों के लिए यह मैच अहम
आईपीएल 2023 मे दोनों ही टीमों को प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मैच अहम है ।प्लेइंग इलेवन में बदलाव के लिहाज से मैथ्यू शॉर्ट की जगह भानुका राजपक्षे को पंजाब किंग्स में मौका दिया गया। वहीं कोलकाता ने आज के मैच मे अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
— Cricbaaz (@cricbaaz21) May 8, 2023
कोलकाता नाइट राइडर्स:
जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीशन, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
पंजाब किंग्स:
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, सिकंदर रजा, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।