जैसा कि दोस्तों इन दिनों भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है। जहां पर वर्तमान दिनों में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज खेलती हुई नजर आ रही है। वही हाल ही में इस सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल तूफानी बल्लेबाजी का परिचय देते हैं। उनकी पारी के बदौलत टीम इंडिया इस मुकाबले को बड़े ही आसानी से जीते भी जाती हैं, लेकिन इस तूफ़ानी पारी से केएल राहुल पर तंज भी कस दिया।
यशस्वी जयसवाल ने इस खिलाड़ी को दिया अपना श्रेय
इस मुकाबले में यशस्वी जयसवाल 3 छक्के और 11 चौके की मदद से शानदार 84 रनों की पारी खेलते हैं। वही मुकाबला समाप्त होने के बाद जायसवाल पोस्ट प्रेजेंटेशन में कहते हैं कि,
“अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट आसान नहीं है लेकिन मैं मैं ख़ुद एक्सप्रेस करने का प्रयास कर रहा हूं। मैं टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ और हार्दिक पंड्या को धन्यवाद कहना चाहता हूं। इन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। इसका मेरे खेल पर बहुत असर दिखता है। मैं ऐसे खेलने की कोशिश करता हूं कि टीम को कैसे जरूरत है और मैं योजना के प्रति खुद को कैसे अभिव्यक्त कर सकता हूं।”
साथ ही अपने बारे में बोले,
“मैं जल्दी-जल्दी रन बनाने का प्रयास करता हूं। पावरप्ले में ज्यादा से ज्यादा रन बना टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने की सोचता हूं। विकेट और हालत को पढ़ना, खेल को कितनी गहराई तक ले जा सकता हूं, ये सब मेरे लिए जरूरी है। मेरा इरादा हमेशा रन बनाने का होता है। मैंने आईपीएल में जेसन होल्डर और ओबेड मैकोय के खिलाफ कई मैच खेले हैं और इसलिए मैं उन्हें अच्छे से पढ़ सका।”