क्रिकेट मैच के दौरान कई प्लेयर खेल के दौरान चोटिल भी हो जाते हैं कुछ की चोट तो थोड़ी देर की होती है परंतु किसी की चोट लंबी खिंच जाती है।अभी मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच रणजी ट्रॉफी मैच चल रहा है।वही फाइनल मुकाबले में सरफराज खान अपने प्रदर्शन से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने मे सफल रहे हैं। परंतु उनके संग रन लेते समय एक अजीबोगरीब घटना घट गई। जिसकी वजह से वह बुरी तरह से चोटिल होते होते बच गए।
दरअसल यह घटना मुंबई के बल्लेबाजी करने के दौरान 105 वे ओवर में पहली गेंद में सरफराज खान के संग घटित हुआ। हुआ यह कि 105 वां ओवर मैं मध्य प्रदेश की टीम के गौरव यादव नहीं जैसे ही बोल फेंका, उन्होंने उस बॉल को लेग साइड की दिशा में पुल कर दिया। उनका यह शॉर्ट काफी ज्यादा हिट था इस गेंद पर उन्हें निश्चित चौका मिलना लिखा हुआ था। परंतु सरफराज स्थान रंन ले रहे थे परंतु उनकी निगाहें अपने शार्ट पर ही टिकी थी।
जिस कारण उन्होंने गेंदबाज गौरव यादव को नहीं देखा और वह उसे जाकर टकरा गए। बस फिर क्या था सरफराज खान का सिर गौरव यादव के कंधे से टकरा गया। गौरव यादव उस तरह चट्टान की अपनी जगह पर खड़े रहे परंतु सरफराज खान के हाथ से बल्ला छूट गया और वह खुद 4 फीट की दूरी पर जाकर गिर गए। वैसे तू सरफराज खान को ज्यादा चोट नहीं आई आगे का मैच उन्होंने जारी रखा परंतु तेरे दर्द से कराते हुए भी देखा गया।
— Prabhat Sharma (@PrabS619) June 23, 2022
अगर हम फाइनल मैच में सरफराज खान के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस सीजन में अपना चौथा शतक बनाया। सरफराज खान ने 134 रनों की पारी खेली। उनके इस पारी के साथ ही मुंबई की टीम ने पहली पारी में 374 रन बनाए और वही गौरव यादव ने 4 विकेट भी लिए।