“दो गलत मिलकर कुछ सही नही कर सकते” संजू सैमसन को दूसरे वनडे मैच से बाहर निकाले के बाद भड़के आशीष नेहरा

VIRAL

इन दिनों भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज जारी है। जिसमें न्यूजीलैंड टीम 1-0 से आगे है। पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम 7 विकेट से जीत दर्ज की थी, वहीं दूसरा मुकाबला बारिश के चलते रहते किया गया था। लेकिन भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच से विवाद खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है। दरअसल आपके दिमाग में आ रहा होगा कि मुकाबला रद्द हो गया था तो विवाद किस बात का?

दरअसल दूसरे मुकाबले में विवाद भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर हुआ। दूसरे एकदिवसीय में संजू सैमसन और शार्दुल ठाकुर को टीम से निकाल दिया गया और उनके जगह पर दीपक हुड्डा और दीपक चाहर को खेलाया गया।

टीम सलेक्शन पर भड़के आशीष नेहरा

संजू सैमसन और शार्दुल ठाकुर को बाहर करने पर बोलते हुए भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा कि,

‘भारत ने दो बदलाव किए मेरा मानना है कि दो गलत मिलकर कुछ सही नहीं कर सकते हैं। मेरे हिसाब से शार्दुल ने खराब नहीं किया, लेकिन उनके पहले दीपक चाहर को मौका मिलना चाहिए था। आपने पहले शार्दुल को मौका दिया और अब एक मैच के बाद उन्हें हटाना उचित नहीं है। इसी तरह दीपक हुड्डा को हटाकर संजू सैमसन को लाया गया और अब उन्हें भी हटा दिया गया।’

आपको बता दे पहले मुकाबले में संजू सैमसन 36 रनों की धमाकेदार पारी खेले थे। इसके बावजूद इन को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया।

मुरली कार्तिक ने कही ये बात

पूर्व भारतीय हरफ़नमौला खिलाड़ी और कमेंटेटर मुरली कार्तिक ने कहा कि,

‘आपको गेंदबाजी विकल्प चाहिए, लेकिन भारत का दुर्भाग्य का है कि हमारे टॉप-6 के बल्लेबाजों में से कोई भी गेंदबाजी नहीं कर रहा है। मैंने पहले भी कहा है कि यह संजू सैमसन के लिए कठिन है। हम सभी बात करते रहते हैं कि वह कितने अच्छे हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और उम्मीद यही थी कि उन्हें लगातार मौके दिए जाएंगे, लेकिन पिछले मैच में रन बनाने के बावजूद उन्हें इस मैच के लिए जगह नहीं मिली है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top