ये है IPL इतिहास का सबसे तेज गेंद फेंकने वाले टॉप 3 गेंदबाज, लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी भी

आईपीएल सीजन 2023 को लेकर अभी से तैयारी शुरू हो चुकी है। और आपको बता दें सभी टीमों ने बीसीसीआई बोर्ड को रिटर्न और रिप्लेसमेंट की लिस्ट जारी कर दिए हैं। आईपीएल का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में किया जाएगा। साथ ही आईपीएल के इतिहास में कुछ ना रिकॉर्ड बनते हैं तो वहीं कुछ नए रिकॉर्ड ध्वस्त भी होते हैं। लेकिन कुछ ऐसे रिकॉर्ड होते हैं जो बहुत कम टूटते हैं। आज हम कुछ ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जो अब तक कई बार IPL में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकार्ड दर्ज करा चुके हैं।

लॉकी फर्ग्यूसन

लॉकी फर्ग्यूसन दुनिया के तेज गेंदबाजों में से एक है। यह पहले कोलकाता नाइट राइडर्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन पिछले वर्ष यह गुजरात टाइटंस के टीम में गेंदबाजी किए।

गुजरात टाइटंस में गेंदबाजी करते हुए इन्होंने अपने टॉप स्पीड 157.3 किलोमीटर प्रति घंटे तक रखा है। उस समय गेंद गोली की रफ्तार के तरह गए थी। अब अगले सीजन में एक बार फिर लाॅकी अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी केकेआर की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे।

शाॅन टेट

जब भी क्रिकेट में स्पीड की बात की तो सभी के जहन में सबसे पहला नाम आता है। आस्ट्रेलिया के शाॅन टेट, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे।

शाॅन टेट ने अपनी तेज गेंदबाजी का करिश्मा आईपीएल में दिखाया है। उन्होंने आईपीएल में राजस्थान राॅयल्स की ओर से खेलते हुए साल 2010 में 157.7 प्रति घंटे की रफ्तार से तेज गेंद फेंकी। जो भी आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद होने का रिकॉर्ड दर्ज है।

उमरान मलिक

उमरान मलिक बहुत तेजी से उभरते हुए भारतीय टीम के युवा गेंदबाज है। आपने मलिक को गेंदबाजी करते हुए जरूर देखा होगा कि यह कितनी स्पीड से गेंद को डालते हैं। इसका उदाहरण हमें पिछले आईपीएल सीजन में देखने को भी मिला था। आईपीएल के दौरान इन्होंने कई गेंद 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से फेंके थे। उन्होंने इस साल आईपीएल में आईपीएल के इतिहास की तीसरी सबसे तेज गेंद 153.63 फेंकी थी। उनकी तेज रफ्तार की गेंदों के कारण ही उन्हें आईपीएल की फ्रेंचाइजी हैदराबाद ने इस साल रिटेन कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top