भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला T-20 सीरीज ब्रायन लारा स्टेडियम लाइव था। ब्रायन लारा स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। और पहले T-20 मैच में वेस्टइंडीज का खराब प्रदर्शन देखने को मिला। हालांकि कुछ ऐसे क्रियाएं वेस्टइंडीज के साथ थी। लेकिन वह मैच को जीत नहीं पाए। वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। दिनेश कार्तिक ने टीम की लक्ष्य को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। दिनेश कार्तिक 19 गेंद चार चौके और दो छक्कों की मदद से 41 रनों की धुआंधार पारी खेलते हैं।
टीम इंडिया ने 20 ओवर में 190 रन का लक्ष्य वेस्टइंडीज के सामने रखा। वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 122 रन बना पाई। जिसके फलस्वरूप भारतीय टीम 68 रनों से पहले T-20 को अपने नाम कर लेती है। कप्तान रोहित शर्मा ने पहले T-20 मैच में 2 छक्के और 7 चौके की मदद से 64 रनों की धुआंधार पारी खेलते हैं। और अपने टीम को तेजी से रन बढ़ाने में मदद करते हैं। और रोहित शर्मा ने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कीए। वहीं भारतीय टीम के दिनेश कार्तिक ने पहले T-20 सीरीज में शानदार पारी खेलते हैं। दिनेश कार्तिक 19 गेंदों में 41 रन बनाते हुए। टीम इंडिया के स्कोर को 190 रनों तक पहुंचाते हैं। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 8 विकेट खोते हुए 122 रन ही बना पाए।
पहले T-20 सीरीज से बने 8 ऐतिहासिक रिकॉर्ड
1. रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।
रोहित शर्मा – 3443
मार्टिन गप्टिल – 3399
विराट कोहली – 3308
पॉल स्टर्लिंग – 2894
एरॉन फिंच – 2855
2. T20I में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाम WI
6 – रोहित शर्मा*
6 – विराट कोहली
5 – बाबर आजम
3. एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक टी20 रन
718 – कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया
649 – रोहित बनाम वेस्टइंडीज*
642 – वार्नर बनाम श्रीलंका
594 – फिंच बनाम इंग्लैंड
589 – कोहली बनाम इंग्लैंड
4. भारत के लिए एक T20I पारी में सर्वोच्च SR बनाम WI
241.37 – विराट कोहली (29 रन पर 70*)
221.42 – रोहित शर्मा (28 में 62 रन)
215.78 – दिनेश कार्तिक (19 में से 41*)
5. 25 साल के होने से पहले एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक बार 1000 रन बनाना [भारतीय]
5 बार – सचिन तेंदुलकर
4 बार – विराट कोहली
3 बार – युवराज सिंह
2 बार – ऋषभ पंत*
2 बार – एमएस धोनी
2 बार – सुरेश रैना
6. विदेश में भारत के लिए सबसे ज्यादा T20I विकेट
42 – जसप्रीत बुमराह
41 – आर अश्विन*
38 – भुवनेश्वर कुमार
36 – युजवेन्द्र चहल
7. T20Is में भारत के लिए 190+ स्कोर में सबसे ज्यादा रन
9 बार: रोहित शर्मा
4 बार: केएल राहुल
4 बार: शिखर धवन
4 बार: विराट कोहली
8. कम से कम 30 मैचों में सबसे ज्यादा विनिंग परसेंटेज
84.4% रोहित शर्मा*
80.8% असग़र अफ़ग़ान
78.4% सरफराज अहमद
72.2% बाबर आजम
62.5% विराट कोहली