RCB के खिलाफ जीत के बाद छाये चंद्रकांत पंडित, सुयस को लेकर कह दी बड़ी बात, सोशल मिडिया पर मची सनसनी

RCB के खिलाफ जीत के बाद छाये चंद्रकांत पंडित

जैसा कि दोस्तों हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला बेहद रोमांचक साबित हुआ। इस रोमांचक भरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद लाजवाब साबित हुआ है। जिसके फलस्वरूप टीम ने इस मुकाबले को 81 रनों से जीता।

जीत के केकेआर के कोच चंद्रकांत पंडित ने कुछ महत्वपूर्ण बातें कही हैं, आइए पढ़ते हैं।

क्या कहा चंद्रकांत पंडित ने

IPL 2023: 19 साल के सुयश शर्मा ने किया कमाल, चंद्रकांत पंडित ने बताया इस  गेंदबाज को कहां से ढूंढ़ निकाला

जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच चंद्रकांत पंडित ने कहा कि,

‘यह एक अच्छी जीत है। शुरुआती विकेट गंवाने के बाद शुरुआती दौर में लड़कों ने जिस तरह का जज्बा दिखाया है। अच्छा संकेत है कि हमने 200 से अधिक का स्कोर बनाया। हमें उम्मीद थी कि पिच से स्पिनरों को मदद मिलेगी। लेकिन आपको बोर्ड पर रन चाहिए। शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसके लिए बधाई देनी होगी। वरुण ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की, और युवा गेंदबाज सुयश शर्मा ने समर्थन प्रदान किया। हमने उसे ट्रायल मैचों में देखा और जिस तरह से उसने गेंदबाजी की उससे हम बेहद खुश थे। वह हवा के माध्यम से तेज है, चुनना मुश्किल है। वह अनुभवहीन है लेकिन बहुत अच्छा रवैया दिखाता है।’

ईडन गार्डन पर लार्ड ठाकुर का बोलबाला

एक समय पर ऐसा लग रहा था कि कोलकाता नाइट राइडर्स इस मुकाबले को हार जाएगी लेकिन उस दौरान रिंकू और शार्दुल ठाकुर के बीच में 104 रनों की बेहद शानदार साझेदारी होती है। जहां एक तरफ रिंकू सिंह ने 33 गेंदो में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 46 रन बनाए वही दूसरी ओर शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंदो का सामना करते हुए 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 68 रन बनाए। इसी के साथ आपको बता दें शार्दुल ठाकुर का यह आईपीएल में पहला अर्धशतक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top