आईपीएल के 16 सीजन में खेले गए लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले में राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ ने 1 विकेट से रोमांचक जीत हासिल करने के बाद प्वाइंट्स टेबल के शीर्ष पर पहुंच गई। वही यह मुकाबला जीतने के बाद लखनऊ के मेट्रो से लेकर मैदान में रहे सभी खिलाड़ियों ने ऐसे अंदाज में जीत का जश्न मनाया हो जैसे आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया हो। वहीं ऐसे मैं आवेश खान ने भी ऐसे जश्न मनाया जैसे उन्होंने लखनऊ को आईपीएल चैंपियन बना दिया हो। वही सब कुछ ठीक था लेकिन आवेश खान ने कुछ जश्न मनाने के चलते ऐसी बड़ी गलती कर दी जो बीसीसीआई को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। लखनऊ के तेज गेंदबाज आवेश खान को बीसीसीआई ने जश्न मनाने के चलते लगाइए जमकर फटकार।
आपको बता दें कि आखिरी गेंद पर लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम को जीत के लिए 1 रन चाहिए थे। वही स्ट्राइक पर बल्लेबाजी कर रहे हैं आवेश खान ने बेंगलुरु के गेंदबाज हर्षल पटेल की आखिरी गेंद को मिस कर देते हैं, वही गेंद जाकर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों में गई लेकिन उनके हाथों से छटक जाती है, उसके बाद जब लखनऊ के बल्लेबाजों ने रन पूरा कर लिया है तब दिनेश कार्तिक ने गेंद को थ्रो किया। वही आवेश खान और रवि बिश्नोई ने आसानी से एक रन को पूरा करने के बाद इस मुकाबले में जीत हासिल कर लिया।
लेकिन मामला तब गड़बड़ हुआ मैच जीतने के बाद आवेश खान ने जिस तरीके से जश्न मनाया उसे देखने के बाद सभी फैंस भी हैरान रह गए और बीसीसीआई को भी बेहद गुस्सा आया। आपको बता दें कि आवेश खान ने जीतने के बाद अपना हेलमेट उतार कर जमीन पर काफी तेज से पटक कर फेंक दिया। ऐसे में आवेश खान के ऊपर आचार संहिता के नियम को उल्लंघन करने के लिए बीसीसीआई ने फटकार लगाई है। आवेश खान ने आईपीएल की आचार संहिता नियम के उल्लंघन करने को level-1 के अपराध 2.2 को स्वीकार कर लिया है और अगर ऐसा दोबारा देखने को मिलता है तो इन पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। वही आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम को लाखों रुपए का जुर्माना देना पड़ा है आइए जानते हैं इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण।
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम पर लगा हैं लाखों रुपए का जुर्माना
आपको बता दें कि लखनऊ की तेज गेंदबाज आवेश खान को चेतावनी देने के अलावा रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम पर लाखों रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इसके पीछे का कारण दरअसल धीमी ओभर फेंकने के चलते बेंगलुरु की टीम पर इस जुर्माने को लगाया गया है। जैसा कि हम सब जानते हैं क्रिकेट का नियम है समय के अनुसार ही टीम को गेंदबाजी करना पड़ता है अगर टीम ऐसा करने में नाकामयाब रहती है तो उस पर एक्शन लिया जाता है। वही आरसीबी की टीम ने स्लो ओवर करवाने के चलते लाखों रुपए का जुर्माना लगवा बैठी है।
फाफ डू प्लेसिस पर 12 लाख रुपया का लगाया गया जुर्माना
आपको बता दे कि आईपीएल के प्रेस रिलीज के अनुसार रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु पर लखनऊ सुपर जायंट के खिलाफ खेले गए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपए का जुर्माना आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर लगाया गया है। वही इस मामले पर कहा गया है कि धीमी ओवर गति से जुड़े आईपीएल की आचार संहिता नियम के तहत इस सीजन का यह पहला अपराध हुआ है और इसीलिए आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जा रहा है।