चालू एशिया कप के बीच में ही राहुल ने लिया संन्यास जानिए पूरा मामला

RAHUL

भारतीय टीम के लेग स्पिनर राहुल शर्मा ने हाल में ही एक बड़ा बयान जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि मैं सभी फॉर्मेटो से संन्यास ले रहा हूं। साल 2011 में राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेले थे। भारतीय टीम के लिए इन्होंने चार एकदिवसीय और दो टी-20 मैच खेल चुके हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने चार मैच खेलते हुए 6 विकेट अपने नाम किए हैं। वही टी-20 सीरीज में दो मैच खेलते हुए तीन विकेट बटोरे हैं। अंतर्राष्ट्रीय के अलावा उन्होंने आईपीएल मैच भी खेले हैं। इन्होंने पूरे 44 मैचों में 40 विकेट चटकाए हैं। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट छोड़ने के बाद इनको बहुत से परेशानियों को झेलना पड़ रहा है।

36 साल के इस खिलाड़ी का जन्म पंजाब में हुआ था। इन्होंने क्रिकेट से सन्यास लेने की खबर ट्विटर के जरिए कहा है। इन्होंने ट्वीट किया है कि,”नए इंटरनेशनल के साथ फर्स्ट क्लास वाले मैच से भी सन्यास ले रहा हूं।”

सबसे यादगार पल बना नीली जर्सी के साथ

राहुल शर्मा पोस्ट के जरिए कुछ इमोशंस से भरे बातों को भी करते हैं उन्होंने इस ट्वीट में कहा,” यह मेरा सौभाग्य रहा है कि मैंने सबसे ऊंचे स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। मुझे टीम इंडिया परिवार में जगह देने के लिये बीसीसीआई का धन्यवाद। अपने देश के लिए खेलना किसी भी खिलाड़ी का मूल लक्ष्य होता है। मैं खुश हूं कि मैं यह उपलब्धि हासिल कर सका। भारत की ओर से टीम की नीली जर्सी पहनना मेरे लिए सबसे यादगार क्षण था। इस याद को मैं हमेशा संजोकर रखूंगा। गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, विराट कोहली और सभी खिलाडिय़ों के साथ ड्रेसिंग रूम मे समय बिताना ही मेरा सौभाग्य था। मुझे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलने का यह मौका दिया। मैंने इस लीग के साथ अपनी दूसरी पारी शुरू करने का फैसला किया है। मैं दिल से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना चाहता था।

राहुल को रेव पार्टी में मुंबई पुलिस ने पकड़ा

आईपीएल में राहुल शर्मा डेक्कन चार्जर्स और दिल्ली के टीम में खेल चुके है। इन्होंने आईपीएल के करियर में 44 मैचों में 40 विकेट अपने नाम किए हैं। राहुल शर्मा सबसे अधिक चर्चित जब 2011 के आईपीएल में सचिन तेंदुलकर का विकेट अपने नाम किए थे। 2012 मे वह साउथ अफ्रीकी प्लेयर वायने पार्नेल के साथ रेव पार्टी में पकड़े गए थे। मुंबई पुलिस ने जुहू समुद्रतट के करीब स्थित ओकवुड प्रीमियर होटल में छापा मारकर दोनों खिलाड़ियों को पकड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top