MI vs SRH: करो या मारो मुकाबले में बोला 17 करोड़ी का बल्ला एकतरफा जीती मुंबई

MI vs SRH: 

मुंबई इंडियंस और सनराइज़र्स हैदराबाद (MI vs SRH) के बीच आईपीएल 2023 का 69वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. एसआरएच ने रिर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए. जिसमें सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 83 रनों शानदार योगदान दिया. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने इस लक्ष्य 8 विकेट के साथ 18 ओवरों में हासिल कर लिया.

मुंबई ने हैदराबाद को दी करारी शिकस्त

f43e34eb 6bf7 40a2 ad4d 6bf587cfc8db

वानखेड़े में 200 रनों का पीछा करने के लिए मुंबई इंडियंस की ओर सलामी बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन और रोहित शर्मा आए. हालांकि एमआई के लिए इस मैच (MI vs SRH) में शुरूआत अच्छी नहीं रही और ईशान14 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार हो गए.

लेकिन दूसरे छोर से कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर डटे रहे. उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए  37 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली. उनके कैमरून ग्रीन ने भी उनका बखूबी साथ निभाया. मुंबई के लिए कैमरून ग्रीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया. उन्होंनों नाबाद 47 गेंदों में 100 रन बनाए. जबकि 25 रन सूर्याकुमार ने बनाए. जिसकी वजह से MI ने यह मैच आसानी से जीत लिया.

MI vs SRH: मुंबई के गेंदबाजों ने कराई वापसी

a90cb67a afc7 45e1 a727 7019d561eef2

इस (MI vs SRH) मुकाबले में मुंबई इंडियंंस के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की. एक समय मयंक अग्रवाल और विव्रांत शर्मा एमआई के गेंदबाजी की बेहरमी से पीटाई कर थे. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 140 रनों का पार्टनशिप हुई. लेकिन 14 ओवरों के बाद मुंबई के गेंदबाजों ने जो वापसी कराई वो अपने आप में काबिले ए तारीफ है. अंत के तीन ओवर में 18 गेंदों में सिर्फ 18 रन दिए. जिसकी वजह से कप्तान रोहित शर्मा ने राहत की सांस ली नहीं स्कोर 220-230 तक पहुंच सकता था. इस मैच में आकाश मधवाल ने 4 ओवरों में 37 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. जबकि क्रिस जॉर्डन को 2 विकेट से संतुष्ट होना पड़ा.

मयंक अग्रवाल और विव्रांत शर्मा ने खेली शानदार पारी

8011a457 4947 4c52 b7a2 1cfff510c850

सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य रखा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 5 विकेट 200 रन बनाए.टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करने उतरी  हैदराबाद की शुरूआत शानदार रही.

पहले विकेट के लिए मयंक अग्रवाल और विव्रांत शर्मा ने 13.5 ओवर में 140 रनों की पार्टनरशिप हुईविव्रांत शर्मा ने 47 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के जड़े. जबकि मयंक अग्रवाल ने 44 गेंदों पर 82 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के देखने को मिले. हैरी ब्रुक बिना खाता खोले आउट गए

इन दोनों खिलाड़ियों के बाद किसी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली. एनरिक क्लासेन 13 और ग्लेन फिलिप 1 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि कप्तान ऐडन मार्करम ने नाबाद 13 रनों बनाए. उन्होंने आखिरी बॉल पर सिक्स लगातर स्कोर को 200 तक पहुंचा दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top