जैसा कि दोस्तों आज आईपीएल के अंतर्गत 46वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच श्री अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम पर खेला जाएगा। यह मुकाबला बेहद रोमांचक साबित होगा क्योंकि इस मुकाबले में दोनों टीम के बड़े-बड़े खिलाड़ी आपस में भिड़ते हुए नजर आएंगे। इसी के साथ आपको बता दें यह मुकाबला 3:30 बजे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जिओसिनेमा पर लाइव होगा।
जानिए कैसा होगा मौसम का हाल
श्री अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम इकाना लखनऊ का मौसम, आसमान हल्के बादल छाए रहेंगे परंतु बारिश होने की संभावना नहीं है। तापमान 29.69 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। इसी के साथ आपको बता दे इस पिच पर मुकाबला लो स्कोरिंग वाला होता है।
कप्तान/उपकप्तान विकल्प:
कप्तान: रुतुराज गायकवाड़,डेवोन कॉनवे,केएल राहुल
उपकप्तान:रवींद्र जडेजा,मार्कस स्टोइनिस,तुषार देशपांडे
TEAM NO -1
विकेटकीपर; डेवोन कॉनवे
बल्लेबाज;रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे
आल राउंडर; मार्कस स्टोइनिस,काइल मेयर्स,मोइन अली,रवींद्र जडेजा
गेंदबाज; नवीन-उल-हक,रवि बिश्नोई,तुषार देशपांडे,मथीशा पथिराना
TEAM NO -2
विकेटकीपर; डेवोन कॉनवे
बल्लेबाज;रुतुराज गायकवाड़, शिवम दूबे,केएल राहुल
आल राउंडर; मार्कस स्टोइनिस,काइल मेयर्स,रवींद्र जडेजा
गेंदबाज; नवीन-उल-हक,रवि बिश्नोई,तुषार देशपांडे,मथीशा पथिराना
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
CSK:
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (c&wk), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा, आकाश सिंह, अंबाती रायडू
LSG:
केएल राहुल (c), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (wk), आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अमित मिश्रा, नवीन-उल-हक, प्रेरक मांकड़