T-20 सीरीज के पश्चात वनडे मैच शुरू होने जा रहे हैं। जोकि इंडिया और इंग्लैंड के बीच होने वाला है। कौन-सा स्टार प्लेयर वनडे मैच नहीं खेल पाएगा।आज टीम इंडिया का इंग्लैंड से पहला वनडे मैच है। लेकिन इंडिया के सामने एक समस्या भी आ रही है कि भारत के रन मशीन यानी विराट पहला वनडे मैच नहीं खेल सकते हैं। यह पूरी तरह से पुष्टि नहीं है। लेकिन संभावित किया जा रहा है कि तीसरे T-20 सीरीज में विराट कोहली को फील्डिंग के दौरान ग्रोइंग चोट लगी थी। जिसके कारण संभावित है कि पहला वनडे मैच नहीं खेल सकते हैं। संभवत दूसरे वनडे मैच से विराट कोहली खेलते हुए दिखाई देंगे।
भारतीय टीम के मुख्य कोच (राहुल द्रविड़) विराट कोहली को पहले मैच के लिए ब्रेक दे दिया है। जिसके कारण विराट कोहली दूसरे और तीसरे मैच में अपना बेहतर प्रदर्शन दें सकते हैं। विराट कोहली के T-20 सीरीज में खराब प्रदर्शन पर भी काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। उन्होंने दो मुकाबलों में 1 और 11 रनों की पारी खेली थी। जो कि विराट कोहली के लिए बहुत खराब स्थिति थी। विराट को टीम इंडिया से निकालने की भी बात की जा रही है।
आज के वनडे मैच में कुछ बदलाव भी किया गया हैं। इस वनडे मैच में नहीं खेलते दिखाई देंगे स्विंग के राजकुमार भुवनेश्वर कुमार। आज अर्शदीप डेब्यू कर सकते हैं। भारतीय टीम के संभावित प्लेइंग (XI)
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, (विकेटकीपर) हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, चहल।