IPL : मजदूरों को प्लेयर बनाया, असली टीमों के नाम की जर्सियां पहनाईं; यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग, नकली आईपीएल का खुला काला चिट्ठा

fake ipl

गुजरात के एक शख्स ने IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग को अपने गाँव मे ही नकली ही करा डाला। मजेदार किस्सा यह है कि रूस में बैठे लोग इस पर सट्टा भी लगा रहे थे। इस नकली आईपीएल टूर्नामेंट में सभी प्लेयर , टीम और अंपायर भी नकली ही बनाए गए थे यहाँ तक कि मैच मे जान भूजकर नकली दर्शकों की आवाज भी इंटरनेट से डाउनलोड की गई थी। इस फेक लीग का आयोजन मेहसाणा के वडनगर तालुका के मोलिप उर गांव में हो रहा था। बाकायदा इसको यूट्यूब पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही थी। यह सब कुछ रूसी सट्टेबाजों को पैसा ऐठने के लिए किया गया था ।

“बेटिंग “ नाम के टेलीग्राम चैनल से होता था प्रचार

रूसी बाजार को टारगेट कर इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन का मकसद केवल सट्टेबाजी के लिए किया जा रहा था। युवा मजदूर को नकली IPL के लिए ग्राउंड पर लाए जाते थे, यहीं उन्हें क्रिकेट किट दी जाती थी। इनके सभी मैचो को बेटिंग नाम के एक टेलीग्राम चैनल के माध्यम प्रचार भी किया जा रहा था , बहुत से शहर यूरोप के नकली लीग को असली समझ कर सट्टा लगाये जा रहे थे । रूस से ही वापस लौटा पब कर्मचारी इस नकली आईपीएल का मास्टरमाइंड ने पुलिस को बताया कि बेटिंग के लिए मशहूर एक रूसी पब में 8 महीने काम करने के बाद मोलीपुर लौटे शोएब दावड़ा ने इस ठगी को अंजाम दिया।

fake ipl

 

CSK, MI, GT जैसे टीमों के नाम भी कॉपी किए

इस तरीके के नकली IPL में टीमों में CSK, MI, GT जैसी टीमें शामिल थी। इस टीमों मे केवल 21 मजदूर युवाओं को लेकर बनाई गई थीं। इसमे से हर एक मजदूर को एक मैच खेलने के लिए 400 रुपए दिए जाते थे। आईपीएल की ही तरह हर मैच असली दिखें, इसके लिए आरोपियों ने मैदान में फ्लड लाइट्स लगाईं। इसके अलावा पांच HD कैमरे भी लगाए और अंपायरिंग के लिए वॉकी-टॉकी का इंतजाम किया। इस मैच के कमेंट्री की ज़िम्मेदारी मेरठ के एक व्यक्ति को दिया गया था , जो मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले की आवाज निकालने में माहिर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top