इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आधा सीजन खत्म हो चुका है। अब सभी टीमों के बीच प्लेऑफ तक पहुंचने की दौड़ तेज हो गई है। इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को तगड़ा झटका लगा है। उसका स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर मांसपेशियों में खिंचाव के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से सुंदर के चोटिल होने की जानकारी दी है। बता दें कि हैदराबाद की टीम पहले ही खिलाडि़यों की फॉर्म से जूझ रही है और प्वाइंट टेबल में सेकंड लास्ट स्थान पर है। वाशिंगटन सुंदर के बाहर होने से टीम का कांबिनेशन गड़बड़ा सकता है।
सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते वाशिंगटन सुंदर आईपीएल के बाकी मैच नहीं खेल पाएंगे। हम सुंदर के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। बता दें कि वाशिंगटन सुंदर ने अभी तक के सभी 7 मैच खेले हैं और 48.66 की एवरेज और 8.26 की इकॉनमी के साथ 3 विकेट हासिल किए हैं। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 15 के औसत से 60 रन बनाए हैं।
पिछले साल भी इसी हाथ में लगी थी चोट
यहां बता दें कि तमिलनाडु के खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को आईपीएल 2022 में हाथ में चोट लगी थी। इसी हाथ से वह गेंदबाजी करते हैं। वह लगातार चोट से जूझ रहे हैं और इसी कारण टीम इंडिया में भी अपनी जगह पक्की करने में असफल रहे हैं।