आई पी एल 2023 के 16 सीजन में 29 वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया वहीं इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वही तो शहर के पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में केवल 134 रन ही बना पाई। वही जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग टीम ने मात्र 18. 4 ओवर में केवल 3 विकेट गंवाकर 138 रन बना डाले और इस छोटे से लक्ष्य को आसानी से हासिल करके बेहतरीन जीत अपने नाम कर लिया। वही इस मुकाबले में 3 विकेट हासिल करने वाले रविंद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। लेकिन रविंद्र जडेजा ने मैच के बाद पोस्ट प्रेजेंटेशन में कुछ दिलचस्प बातें कही है जिसे जानना आपको जरूर चाहिए।
रविंद्र जडेजा जीतने के बाद हुए भावुक
हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतने के बाद पोस्ट प्रेजेंटेशन में मैन ऑफ द मैच जीतने वाले रविंद्र जडेजा ने कहा है कि,, चेन्नई आकर विकेट देखकर मुझे बहुत खुशी मिलती है, आप जानते हैं कि यह घूमने वाला है, मेरे दिमाग में था कि मैं बहुत ज्यादा फूल बोल ना करूं मेरी कोशिश थी कि विकेट 2 विकेट रखकर गेंदबाजी करना काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहेगा। चेन्नई के प्रशंसक हमेशा हमारा समर्थन करते रहते हैं फिर चाहे हम जीते या फिर हारे।
रविंद्र जडेजा की फिरकी के आगे हैदराबाद के बल्लेबाजों की खुल गई खिड़की
इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वही टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शुरुआती दौर में ही बेहद खराब प्रदर्शन दिखाते हुए रन बनाना शुरू किया। हैदराबाद टीम की तरफ से हैरी ब्रुक और अभिषेक शर्मा ने थोड़े रन की साझेदारी करी। आपको बता दें कि अभिषेक शर्मा ने 26 गेंदों में 35 रन की पारी खेली जिसमें 3 चौके और एक छक्का भी शामिल है। इनके अलावा हैदराबाद की किसी भी बल्लेबाज ने बेहतरीन प्रदर्शन करके नहीं दिखाया जिसके चलते सनराइजर्स की टीम 20 ओवर में केवल 134 रन ही बना पाई।
जवाब मैं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग टीम के तरफ से ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कौनवे ने दमदार तरीके से बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को विजई बनाया। आपको बता दे कि ऋतुराज गायकवाड ने 30 गेंदों में 35 रन बनाए। वहीं डेवोन कौनवे ने 57 गेंदों का सामना करते हुए 77 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 12 चौके और एक छक्का भी शामिल है। वही इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम नौवें स्थान पर आ गई है।