पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर राज अंगद बावा (Raj Angad Bawa) चोट के कारण लीग के 16वें सीजन से बाहर हो गए हैं और फ्रेंचाइजी ने अब उनकी जगह गुरनूर सिंग बराड़ (Gurnoor Sing Brar) को अपनी टीम में शामिल किया है. आईपीएल ने बुधवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.
अंगद बावा पिछले सीजन में भी केवल दो ही मैच खेल पाए थे और अब इस सीजन में भी बाएं कंधे की चोट के कारण लीग से बाहर हो गए हैं. पंजाब किंग्स ने गुरनूर सिंह बराड़ को 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है. शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने अपने पहले ही मुकाबले में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है. टीम को अब अपना अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है.
कौन है गुरनूर सिंग बराड़?
गुरनूर सिंह बराड़, बाएं हाथ के बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं. उन्होंने दिसंबर 2022 में पंजाब के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था. वह अब तक 5 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 120.22 के स्ट्राइक रेट से 107 रन बना चुके हैं और 3.80 के इकॉनमी से सात विकेट भी लिए हैं
🚨 NEWS 🚨@PunjabKingsIPL sign Gurnoor Singh Brar.
Details 🔽 #TATAIPLhttps://t.co/l5QUBYD1VS
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2023
पंजाब किंग्स टीम: शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, गुरनूर सिंग बराड़, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, कागिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर , सैम कर्रन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वाथ कावेरप्पा, शिवम सिंह और मोहित राठे