IPL 2023: आईपीएल में एक धाकड़ खिलाड़ी ने 7 साल बाद वापसी की है. ये खिलाड़ी दो देशों के लिए वर्ल्ड कप भी खेल चुका है. इस सीजन से पहले ये खिलाड़ी साल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा बना था.
आईपीएल 2023 (का 33वां मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला है. इस मैच में एक ऐसे खिलाड़ी को भी खेलने का मौका मिला जो दो देशों के लिए वर्ल्ड कप खेल चुका है.
इतना ही नहीं इस खिलाड़ी ने 7 साल बाद आईपीएल में वापसी की. इससे पहले ये खिलाड़ी साल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा बना था.
7 साल बाद आईपीएल में हुई वापसी
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ऑलराउंडर डेविड विसे को कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11 में शामिल किया गया. नामीबिया के ऑलराउंडर डेविड विसे को 7 साल के बाद आईपीएल में खेलने का मौका मिला.
हालांकि ये मैच डेविड विसे के लिए कुछ खास नहीं रहा. डेविड विसे ने इस मैच में 3 ओवर गेंदबाजी करते हुए 38 रन खर्च किए और बतौर बल्लेबाज 2 गेंदों पर 1 ही रन बना सके.
दो देशों के लिए खेला टी20 वर्ल्ड कप
डेविड विसे ने दो देशों के लिए क्रिकेट खेला है. नामीबिया से पहले वह साउथ अफ्रीका के लिए भी खेल चुके हैं. बता दें वो साउथ अफ्रीका के लिए 2013 से 2016 के बीच खेले और उस दौरान वो आईपीएल में एक सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी खेले.
साउथ अफ्रीका के लिए खेलते हुए वो साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप की टीम का भी हिस्सा बने. वहीं, 2021 टी20 वर्ल्ड कप में वह नामीबिया की तरफ से खेले. वो 2 देशों की तरफ से वर्ल्ड कप खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बने थे.
KKR की टीम को मिली हार
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल-2023 के मुकाबले में रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स पर 49 रनों से जीत दर्ज की. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसके बाद कोलकाता टीम 8 विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी.
चेन्नई सुपर किंग्स इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. उसके अब 7 मैचों में 5 जीत से 10 अंक हो गए हैं. वहीं, कोलकाता को 7 मैचों में 5वीं हार झेलनी पड़ी और टीम 4 अंकों के साथ 8वें नंबर पर है