जैसा कि दोस्तों आई पी एल 2023 के मुकाबले बेहद शानदार साबित हो रहे हैं। हालांकि अब आईपीएल के कुछ ही मुकाबले बचे हुए हैं। सभी टीम क्वालीफाई करने के लिए आपस में जोर शोर से भिड़ती हुई नजर आई। लेकिन आपको बता दी गुजरात टाइटंस 18 अंकों के साथ क्वालीफाई कर लिया है। आइए समझते हैं पूरा समीकरण।
लखनऊ चेन्नई है बराबरी पर
वर्तमान समय में 2 टीम पॉइंट टेबल में 15-15 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद है। लखनऊ का आखिरी मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से है, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स का दिल्ली कैपिटल से। अगर दोनों टीम इन मुकाबलों को जीत जाती है तो 17-17 अंक हो जाएंगे। अगर लखनऊ सुपरजाइंट्स मुकाबला हारती है तो मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा फायदा होगा।
चेन्नई को दिल्ली के खिलाफ जीतना है जरूरी
वर्तमान समय में चेन्नई सुपर किंग्स का 15 है। ऐसे में अगर चेन्नई और लखनऊ दोनों अपने अंतिम मैच जीत लेती है तो नेट रन रेट से फैसला होगा क्योंकि चेन्नई थोडे़ ही अंतर से आगे हैं।
वहीं अगर चेन्नई दिल्ली से हार जाती है तो वह बाहर हो सकती है। वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो बेंगलुरु के पास 16 अंक पहुंचने के लिए टक्कर देने वाली अन्य टीमों की तुलना में एक बेहतर नेट रन रेट का फायदा है। अगर वह दोनों मैच जीत जाते हैं तो उनके लिए शानदार अवसर सामने आ सकता है।
इसी के साथ आपको बता दें राजस्थान रॉयल्स को हर हालत में जीत के प्राप्ति करनी होगी नहीं तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। वहीं कोलकाता को मुख प्लेऑफ में जाने के लिए मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु को हराना पड़ेगा। तभी जाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को फायदा होगा। कोलकाता का आखिरी मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स है।