आईपीएल यानी कि इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी हर बार अपने टीम में विदेशी खिलाड़ियों से मैच जिताने वाले प्रदर्शन की उम्मीद काफी ज्यादा करती है। जिसके चलते हुए इस साल नीलामी मैं खिलाड़ियों को खरीदने के समय अपने पर्स से कई करोड़ रूपए पैसे खर्च कर दिए थै। लेकिन साल दर साल यह साबित जरूर हो गया है कि महंगे क्रिकेटर अपने ऊंचे प्राइस tag को अपने ऊपर एक बोझ जैसा लेते हैं और अधिक धन वर्षा होने के चलते इन खिलाड़ीयो पर इस लीग प्रदर्शन में काफी ज्यादा बेकार साबित हो जाते हैं। आपको बता दें कि आईपीएल के इतिहास में जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा महंगा बिका है वह अक्सर उम्मीद से बेहद खराब प्रदर्शन करके दिखाया है। वही इस सीजन में भी चार ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको करोड़ों रुपए खर्च करके खरीदा गया लेकिन टीम में उन्होंने चवन्नी भर का भी हिसाब नहीं चुकता किया।
1. हैरी ब्रुक
इंग्लैंड टीम के बेहतरीन खिलाड़ी हैरी ब्रुक की लाजवाब बल्लेबाजी को देखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने हैरी से काफी ज्यादा उम्मीद थी लेकिन इस सीजन हैरी ब्रुक पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। आपको बता दें कि इस खिलाड़ी ने केवल कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शुरुआती दौर में 55 गेंदों में अपने आईपीएल का पहला शतक लगाया उसके बाद से उन्होंने बेहद खराब प्रदर्शन दिखाते हुए पूरे मैच में फ्लॉप साबित हुए। वहीं के खराब प्रदर्शन को देखते हुए हैदराबाद की टीम मैनेजमेंट ने इनके बल्लेबाजी क्रम को अलग-अलग नंबर पर उतारा लेकिन फिर भी इसमें कुछ भी सफलता हासिल नहीं हो पाई जिसके कारण उन्हें प्लेइंग इलेवन से ही बाहर कर दिया गया। वही आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने हैरी ब्रुक को नीलामी में 13. 5 करोड़ रुपए खर्च करके अपनी टीम में खरीदा था। इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2023 के सीजन में 11 मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 190 रन ही बना पाए।
2. मयंक अग्रवाल
भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज और पिछले सीजन में पंजाब किंग्स द्वारा कप्तानी और टीम से बाहर होने वाले खिलाड़ी मयंक के पास आईपीएल में एक बार फिर से खुद के प्रदर्शन को साबित करने का शानदार मौका मिला था। लेकिन उन्होंने एक बार फिर से अपने बल्ले से सभी को निराश करके दिखाया है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मयंक अग्रवाल पर उम्मीद जताते हुए इनको अपनी टीम में 8. 5 करोड़ रुपए खर्च करके शामिल किया था। लेकिन मयंक अग्रवाल ने भी बेहद खराब प्रदर्शन दिखाते हुए अपनी टीम को एक बार फिर से निराश कर दिया है। आपको बता दें कि मयंक अग्रवाल का बल्ला इस सीजन बिल्कुल भी नहीं चला उन्होंने 10 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए केवल 270 रन ही बनाए हैं।
3. सैम करन
इंग्लैंड टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन को पंजाब किंग्स ने आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में खरीदा था। आपको बता दें कि नीलामी के दौरान श्याम करण आईपीएल की इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे। वहीं उन्होंने अपनी टीम इंग्लैंड के लिए T20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला था इसके बाद उन्होंने फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता था। अपने देश के लिए इतने बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद अपने करियर में उपलब्धियां हासिल करने के बाद आई पी एल 2023 के नीलामी में वे सभी फ्रेंचाइजी के लिए एक आकर्षण का केंद्र बन गए थे। सैम करन को खरीदने के लिए कई बड़ी टीमों ने बोली लगाई लिहाजा पंजाब किंग्स ने सैम करन पर उम्मीदें जताते हुए 18. 50 करोड रुपए खर्च कर डालें। वही सेम करण ने आईपीएल के इस सीजन में पहले शुरुआती दौर में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया लेकिन इसके बाद उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में काफी गिरावट देखने को मिली। उन्होंने अपनी टीम के लिए 14 मैचों में केवल 276 रन ही बना पाए और गेंदबाजी में मात्र 10 विकेट लेने में कामयाब हो पाए। इतने महंगे खिलाड़ी से इतनी सुस्त प्रदर्शन देखने की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं रहती है।
4. बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर खिलाड़ी जिनसे इस सीजन में काफी ज्यादा उम्मीद जताई गई थी कि इस खिलाड़ी द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन से कोई भी टीम अकेले दम पर जीत सकती है। लेकिन इस सीजन में बेन स्टोक्स का कुछ भी अता पता ही नहीं रहा। वह पूरे सीजन बेंच पर ही बैठकर वक्त गवाएं। चेन्नई सुपर किंग टीम ने बेन स्टोक्स को नीलामी के समय में 16.5 करोड़ रुपए खर्च करके अपनी टीम में काफी उम्मीद के साथ शामिल किया था। लेकिन बेन स्टोक्स चेन्नई के लिए सिर्फ दो मैच ही खेल पाए उसके बाद वह फिर एक भी बार प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हुए। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण उनके पूरी तरह से फिट ना होने का था उन्होंने इस सीजन में मात्र 15 रन बनाया और केवल 1 गेंद फेंका है। वही दुनिया के दिग्गजों में से एक माने जाने वाले खिलाड़ी इस सीजन आईपीएल में पूरी तरह से फिसड्डी साबित हुए हैं। इन खिलाड़ियों ने करोड़ों रुपए लेकर भी चवन्नी भर का भी हिसाब चुकता नहीं किया।