IPL 2023 में इस गुमनाम क्रिकेटर ने मचा रखा तूफान, कभी नेट्स में बल्लेबाजों को कराता था प्रैक्टिस

IPL

IPL 2023 Star Players: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन रोमांचक मुकाबलों के साथ फाइनल की ओर बढ़ रहा है. मगर इसी एक सीजन में कई ऐसे खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया है, जिन्हें इससे पहले तक फैन्स भुला चुके थे. इन खिलाड़ियों को गुमनाम भी कहा जाने लगा था.

मगर ये आईपीएल 2023 सीजन इन खिलाड़ियों के लिए बहार लेकर आया. इन प्लेयर्स में अजिंक्य रहाणे, मोहित शर्मा, पीयूष चावला और संदीप शर्मा शामिल हैं. इनमें से रहाणे ने तो शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम में जगह तक बना ली है. आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में…

रहाणे ने 199.04 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन

रहाणे ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद से उन्हें जगह नहीं मिली. वह लगातार टीम में जगह बनाने के लिए जूझ रहे थे. रहाणे को बड़ा झटका तब लगा, जब हाल ही में बीसीसीआई ने उन्हें सालाना अनुबंध से भी निकाल दिया था. वो पहले ग्रेड-बी में थे, लेकिन अब वह इस कॉन्ट्रैक्ट में नहीं हैं

IPL 2023 में इस गुमनाम क्रिकेटर ने मचा रखा तूफान, कभी नेट्स में बल्लेबाजों को कराता था प्रैक्टिस

मगर रहाणे ने हार नहीं मानी. उन्हें आईपीएल 2023 सीजन के लिए महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा. सीएसके टीम ने रहाणे को बेस प्राइज 50 लाख रुपये में खरीदा. इसके बाद रहाणे ने अपने बल्ले का तूफानी रूप दिखाया. उन्होंने अब तक 5 मैचों में सबसे ज्यादा 199.04 के स्ट्राइक रेट के साथ 209 रन जड़ दिए हैं. इसी के दम पर रहाणे का टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम में सिलेक्शन भी हुआ.

मोहित शर्मा वर्ल्ड कप खेलने वाला गेंदबाज बना नेट बॉलर

दूसरी कहानी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा की है. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम के लिए 2015 वनडे वर्ल्ड कप भी खेला था. मोहित ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच 2015 में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 खेला था. बीच में वो चोट से भी जूझे. सर्जरी के बाद 2020 आईपीएल में मोहित को किसी ने नहीं खरीदा, तो उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला किया.

मोहित इससे पहले आईपीएल में गुजरात टीम के नेट बॉलर भी रहे हैं. हाल ही में पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत के बाद मोहित को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. तब मोहित ने कहा था, ‘2022 IPL के लिए गुजरात टीम के कोच आशीष नेहरा का फोन आया था. मैंने सोचा कि घर बैठकर भी क्या करूंगा. तब मैं नेहरा की कोचिंग में गुजरात टीम में नेट बॉलर बना.’ मोहित ने इस आईपीएल सीजन में 4 मैच खेले, जिसमें 6 विकेट झटके हैं. गुजरात ने मोहित को बेस प्राइज 50 लाख रुपये में खरीदा.

संदीप शर्मा. पीयूष और संदीप ने भी दिखाया अपना दम

34 साल के पीयूष चावला को भी फैन्स लगभग भूल चुके थे, मगर उन्होंने इस सीजन में शानदार वापसी की. मुंबई ने पीयूष को भी बेस प्राइज 50 लाख रुपये में खरीदा है. इस स्पिनर ने इस सीजन में अब तक 7 मैच खेले, जिसमें 11 विकेट लिए हैं.

चौथा नाम इस लिस्ट में संदीप शर्मा का है. उन्होंने 2013 में आईपीएल डेब्यू किया था. मौजूदा सीजन में संदीप को किसी ने नीलामी में नहीं खरीदा था. मगर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के चोटिल होने के बाद उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था. संदीप ने महेंद्र सिंह धोनी को आखिरी ओवर में 21 रन नहीं बनाने दिए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top