इंडियन प्रीमियर लीग साल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो चुकी है और इस सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग बनाम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच खेला गया। जिसमें चेन्नई सुपर किंग टीम की तरफ से आईपीएल 2024 में पहली बार कप्तानी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल करी है।
आपको बता दें कि आईपीएल टूर्नामेंट से पहले ही ऋतुराज गायकवाड को बता दिया गया था कि चेन्नई सुपर किंग टीम के कप्तानी संभालने वाले हैं और यह बात पता चलते ही ऋतुराज गायकवाड काफी खुश और शांत नजर से देखे जा रहे थे। वही कल के मुकाबले में भी मैदान में गायकवाड मैच के दौरान काफी शांत और एक अच्छे लीडर की तरह कप्तानी करते हुए दिखाई दिए। वही आपको बता दे की पहले मैच जीतने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच के प्रेजेंटेशन में क्या कहा है लिए आपको बताते हैं।
जीत के बाद क्या बोल गए कप्तान ऋतुराज गायकवाड
आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल 2024 और अपनी कप्तानी में पहला मैच जीतने के बाद चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि, 2._3 ओवर को छोड़ दिया जाए तो मैच पूरी तरह से हमारे नियंत्रण में ही था। 10 से 15 रन हम ज्यादा दे दिए। हमारे लिए डुप्लेसी और मैक्सवेल को जल्दी आउट करना काफी जरूरी था। इन दोनों बल्लेबाजों के विकेट के बाद ही हमारी टीम के गेंदबाजों ने मैच पर पकड़ बनाए। मैं अपने कप्तानी का भी काफी ज्यादा आनंद लिया। मुझे कप्तानी का अनुभव है, इसलिए चेन्नई के लिए कप्तानी मिलना मेरे लिए कोई भी दबाव जैसा माहौल नहीं है। मुझे कप्तानी में माही भाई का भी काफी ज्यादा साथ मिला। हमारी टीम में सभी स्ट्रोक्स खिलाड़ी है, हर कोई अपनी भूमिका अच्छी तरीके से जानता है। और इससे उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलता है। जैसे अजिंक्य रहाणे ने अच्छी बल्लेबाजी करी।
विदेशी खिलाड़ियों ने चेन्नई के जीत में निभाई बड़ी भूमिका
बता दे की रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ चेन्नई को आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में मिली जीत में सबसे बड़े दावेदार रहे तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान। इसके अलावा आपको बता दे की युवा खिलाड़ी में जिन्होंने अपने बल्लेबाजी का बड़ा योगदान दिया उनका नाम रचिन रविंद्र है। इस बल्लेबाज को आईपीएल में पहली बार डेब्यू करने का मौका मिला था और पहली बार में ही बेहतरीन तरीके से बल्लेबाजी कर चेन्नई को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई है।
आपको बताने की मुस्तफिजुर रहमान ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में केवल 29 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट हासिल किये। मुस्तफिजुर रहमान ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के टॉप ऑर्डर की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर दी। इसके अलावा रचिन रविंद्र ने अपने डेब्यू मैच में ही 15 गेंद में 37 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसमें 3 छक्का और 3 चौका भी लगाया है। वही मैच खत्म होने के बाद मुस्तफिजुर रहमान को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया।
कैसा रहा चेन्नई बेंगलुरु का पहला मुकाबला
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग बनाम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच काफी बेहतरीन मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में बेंगलुरु टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जिसमें कप्तान डुप्लेसिस ने 35 रन बनाए, अनुज रावत ने 48, रन दिनेश कार्तिक ने नाबाद 38 और विराट कोहली ने 21 रन बनाए। इन सभी बल्लेबाजों की मदद से आरसीबी की टीम 20 ओवर में 6 विकेट गाकर 173 रन बनाए थे।
जवाब में चेन्नई सुपर किंग टीम ने इस लक्ष्य को 18.4 ओवर में ही खत्म कर दिया। चेन्नई की टीम की तरफ से सचिन रविंद्र ने 37 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली वहीं शिवम दुबे ने नाबाद 34 रन बनाए। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने भी नाबाद 25 रन बनाया और टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 27, डेरिल मिशेल ने 22 और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 15 रन बनाए। जिसके चलते चेन्नई सुपर किंग टीम ने सीजन के पहले मुकाबले में 6 विकेट से जीत हासिल कर ली।